Advertisement

Motorola Edge 70 : मोटोरोला का नया फोन जल्द मचाने वाला है धमाल, जानिए क्या है खास इस बार!

मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर मार्केट में हलचल मचाने वाला है. इस फोन में दमदार बैटरी, तेज चार्जिंग और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने डिजाइन और फीचर्स को लेकर जो हिंट दिए हैं....

11 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:17 PM )
Motorola Edge 70 : मोटोरोला का नया फोन जल्द मचाने वाला है धमाल, जानिए क्या है खास इस बार!

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन एज 70 मार्केट में एंट्री करने को तैयार है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह फोन 5 नवंबर 2025 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. खास बात यह है कि इतना थिन डिजाइन होने के बावजूद इसमें 4800mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर OIS के साथ हो सकता है. यह फोन एप्पल के iPhone Air और सैमसंग के Galaxy S25 Edge जैसे थिन फोन्स को टक्कर देगा.

लॉन्च और उपलब्धता

मोटोरोला एज 70 को 5 नवंबर को यूरोप और चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में रिलीज किया जाएगा. भारत में भी जल्द लॉन्च की उम्मीद है, लेकिन ऑफिशियल डेट अभी कन्फर्म नहीं. कंपनी की पोलैंड वेबसाइट पर लिस्टिंग से यह खुलासा हुआ है. फोन को "इम्पॉसिबली थिन एंड इंक्रेडिबली टफ" बताया जा रहा है. यह मोटोरोला का अब तक का सबसे पतला फोन होगा, जो थिननेस के ट्रेंड को फॉलो करेगा.

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

एज 70 का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम है—केवल 6mm मोटाई और 170 ग्राम वजन. बैक पैनल मैट फिनिश वाला होगा, जिसमें पैंटोन वैलिडेटेड कलर ऑप्शन्स जैसे लाइम ग्रीन एक्सेंट्स मिलेंगे. कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप का होगा, जिसमें थ्री लेंस और LED फ्लैश होगा. फोन में फ्लैट डिस्प्ले, सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कैमरा और AI बटन भी होगा. यह IP68/IP69 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ वाटरप्रूफ और टफ होगा.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो थिन फोन्स के लिए सरप्राइजिंगली बड़ी है. iPhone Air (3149mAh) और Galaxy S25 Edge (3900mAh) से कहीं बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से फोन जल्दी चार्ज होगा. इसके अलावा 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा. USB-C पोर्ट के जरिए कनेक्टिविटी मिलेगी.

कैमरा सेटअप

मेन रियर कैमरा 50MP का होगा, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) मिलेगा. अल्ट्रावाइड कैमरा 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ होगा. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा पंच-होल में होगा. वीडियो रिकॉर्डिंग 4K क्वालिटी में सपोर्ट करेगा. कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर्स होंगे, जो शार्प फोटोज और वाइड शॉट्स के लिए परफेक्ट रहेंगे.

स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस 

  • डिस्प्ले : 6.67-इंच POLED, HDR10 सपोर्ट.  
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट.  
  • रैम/स्टोरेज : 12GB रैम + 512GB स्टोरेज (UFS 4.0).  
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड 16.  
  • कनेक्टिविटी : 5G, Wi-Fi, NFC, GPS, ब्लूटूथ 5.4, डुअल सिम (नैनो + eSIM).

डॉल्बी एटमॉस बैक्ड स्टीरियो स्पीकर्स से साउंड क्वालिटी कमाल की होगी. गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल रहेगा.

कीमत और कलर्स

कीमत का खुलासा अभी नहीं, लेकिन मिड-रेंज सेगमेंट में ₹25,000 से ₹30,000 के बीच रहने की उम्मीद. कलर्स में थ्री ऑप्शन्स जैसे मैट ब्लैक, ग्रीन एक्सेंट्स और अन्य पैंटोन शेड्स मिलेंगे. भारत में Flipkart या Amazon पर उपलब्ध हो सकता है.यह फोन थिन डिजाइन पसंद करने वालों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा. लॉन्च का इंतजार करें और मोटोरोला की ऑफिशियल साइट चेक करते रहें!  

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें