Advertisement

रेहान वाड्रा और अवीवा ने रणथंभौर में की सगाई, प्रियंका गांधी ने शेयर की स्पेशल फोटो, इन सेलेब्स ने दी बधाई

रेहान और अवीवा ने राजस्थान के रणथंभौर में सगाई की. इस प्रोग्राम में केवल गांधी और बेग परिवार ही मौजूद था. दोनों फैमिली करीब 4 दिन तक रणभंभौर में रहीं.

रेहान वाड्रा और अवीवा ने रणथंभौर में की सगाई, प्रियंका गांधी ने शेयर की स्पेशल फोटो, इन सेलेब्स ने दी बधाई

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के बेटे रेहान वाड्रा (Rehan Vadra) की गर्लफ्रेंड अवीवा (Aviva Baig) बेग से सगाई हो गई है. अब इसकी पुष्टि खुद प्रियंका गांधी ने कर दी है. उन्होंने बेटे रेहान और अवीवा की सगाई की फोटो शेयर कर दोनों पर प्यार लुटाया. 

रेहान वाड्रा और अवीवा की सगाई 29 दिसंबर 2025 को हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की सगाई राजस्थान के रणथंभौर में हुई. बताया जा रहा है दोनों करीब 7 साल से रिलेशन में हैं. रेहान और अवीवा दोनों को ही फोटोग्राफी का बेहद शौक है. रेहान ने सोशल मीडिया पर इस यादगार पल की तस्वीर शेयर की. कैप्शन में उन्होंने रिंग इमोजी के साथ केवल तारीख '29.12.25 लिखी. 

रेहान की सगाई पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा? 

प्रियंका गांधी ने बेटे रेहान और होने बहू अवीवा की सगाई की तस्वीर कर रिश्ते पर मुहर लगाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप दोनों को बहुत प्यार, ईश्वर करे आप हमेशा एक दूसरे से प्यार और सम्मान करते रहें और हमेशा वैसे ही सबसे अच्छे दोस्त बने रहें जैसे आप 3 साल की उम्र से हैं.’ प्रियंका ने रेहान और अवीवा की बचपन की प्यारी सी फोटो भी पोस्ट की. 

प्रियंका के पोस्ट पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया. वहीं, शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, यह काफी खूबसूरत है, रेहान और अवीवा को बहुत-बहुत बधाई.  

वहीं, पिता रॉबर्ट वाड्रा ने भी बेटे बहू को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- मेरा बेटा जवान हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है. मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं कि उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्रेम और शक्ति से भरा हो.  ईश्वर करे कि वे इस जीवन यात्रा में एक-दूसरे का हाथ थामे रहें, साथ-साथ आगे बढ़ें और खुशहाल जीवन जिएं. 

कौन हैं अवीवा बेग? 

अवीवा दिल्ली के एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. पिता इमरान बेग बिजनेसमैन हैं तो मां नंदिता बेग जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. बताया जाता है नंदिता और प्रियंका गांधी दोनों पुरानी दोस्त हैं. अब ये दोस्ती रिश्ते में बदल गई है. 

  • अवीवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन क्षेत्र में काम किया है
  • अवीवा डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न भी रही हैं
  • अवीवा I-Parliament में प्रकाशित The Journal की एडिटर-इन-चीफ भी रह चुकी हैं
  • अवीवा फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी Atelier 11 की को-फाउंडर भी हैं

वहीं, 25 साल के रेहान वाड्रा आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं. उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मामा राहुल गांधी के साथ देखा गया था. इसके बाद माना गया था कि रेहान भी राजनीति में कदम रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें