Advertisement

फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में छूटा खाना, फिर भूख से बेहाल महिला के लिए कब ड्राइवर ने जो किया… दिल जीत लेगा Video

मुंबई की रहने वाली योगिता राठौड़ के साथ बेंगलुरु में एक बेहद ही खूबसूरत वाकया हुआ. जिस कैब से योगिता एयरपोर्ट जा रही थीं. उसके ड्राइवर के एक स्टेप ने उन्हें इमोशनल कर दिया.

22 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
06:02 PM )
फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में छूटा खाना, फिर भूख से बेहाल महिला के लिए कब ड्राइवर ने जो किया… दिल जीत लेगा Video

सोशल मीडिया (Socia Media) पर कैब ड्राइवर से जुड़े वीडियो सुर्खियों में रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियोज हंगामेदार ही होते हैं, लेकिन बेंगलुरु से सामने आए एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो देख लोग कैब ड्राइवर की तारीफ करते नहीं थक रहे. 

मुंबई की रहने वाली योगिता राठौड़ के साथ बेंगलुरु में एक बेहद ही खूबसूरत वाकया हुआ. जिस कैब से योगिता एयरपोर्ट जा रही थीं. उसके ड्राइवर के एक स्टेप ने उन्हें इमोशनल कर दिया. योगिता ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वह बता रही हैं कि जब वह रात में भूख से बेहाल थीं, लेकिन काम में इतनी बिजी थी कि उन्हें खाने का टाइम नहीं मिला. अगर वह समय निकालकर खाने जातीं तो उनकी फ्लाइट मिस हो जाती. योगिता का दुख सुनकर कैब ड्राइवर ने उन्हें खाना लाकर दिया, साथ ही साथ समय पर एयरपोर्ट भी पहुंचाया. योगिता ने कैब ड्राइवर का वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहता दिखा, मेरी बहन को भूख लगती तब भी मैं उसे ऐसे ही खाना लाकर देता. मैडम मुझसे आपका दुख देखा नहीं गया.

देखें वीडियो 

योगिता वीडियो में बता रही हैं कि, बेंगलुरु में मेरे साथ एक बहुत ही खूबसूरत चीज हुई, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती. उन्होंने बताया, एक शूट के बाद वह बहुत थक गई थीं और उनकी फ्लाइट सुबह 2 बजे की थी. गाड़ी में बैठकर वह फोन पर अपनी दोस्त से बात कर रही थीं, वह दोस्त से कह रही थीं 'मुझे बहुत भूख लगी है और मेरी फ्लाइट सुबह 2 बजे है. तुम तो जानती हो कि बेंगलुरु एयरपोर्ट कितनी दूर है.  अब मैं खाना कब खाऊंगी?'

Viral Video: ट्रैक्टर वाले ने बजाया ‘चुनरी-चुनरी’ सॉन्ग, झूमने लगे विदेशी पर्यटक, पेट्रोल पंप पर दिखा दिलचस्प नजारा

योगिता राठौड़ की ये बात सुनकर ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोकी फिर उसे 2 मिनट को बोलकर कहीं चला गया. वापस लौटा तो उसके हाथ में सैंडविच का पैकेट था जो उसने योगिता को थमा दिया. क्योंकि उसने योगिता की बातें सुन ली थी. ड्राइवर ने उनसे कहा, 'जब मैंने सुना कि आप भूखी हैं, तो मुझे अच्छा नहीं लगा. अगर मेरी बहन भी भूखी होती, तो मुझे ऐसा ही महसूस होता. आपने कहा था कि आप वेजिटेरियन हैं, इसलिए मैं वही ढूंढ रहा था.’

यह सुनकर योगिता बहुत खुश हुई साथ ही उसकी आंखें कैब ड्राइवर के प्यार भरे जेस्चर से भर आईं. उन्होंने कैब ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया और कहा, 'मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी.’ कैब ड्राइवर की दयालुता और दरियादिली ने लोगों का भी दिल जीत लिया. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. कैब ड्राइवर ने बता दिया कि, कैसे बड़े शहरों की भागदौड़ में जब अच्छे लोग मिलते हैं तो छोटे-छोटे मोमेंट भी हमेशा के लिए दिल पर गहरी और प्यारी सी छाप छोड़ जाते हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें