Advertisement

टॉप 5 स्मार्टफोन जिनमें मिलते हैं तगड़े AI फीचर्स, फ्लैगशिप फोन्स को भी देते हैं मात, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

स्मार्टफोन की दुनिया में अब AI फीचर्स ने परफॉर्मेंस और अनुभव दोनों को नया स्तर दे दिया है. ये टॉप 5 AI-पावर्ड स्मार्टफोन न सिर्फ बजट-फ्रेंडली हैं, बल्कि फ्लैगशिप मॉडलों को भी फीचर्स और परफॉर्मेंस में कड़ी टक्कर देते हैं. बेहतरीन AI कैमरा, पर्सनलाइज्ड यूज़र एक्सपीरियंस और स्मार्ट परफॉर्मेंस के साथ ये फोन्स 2025 के सबसे ट्रेंडिंग विकल्प बन गए हैं.

18 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:12 PM )
टॉप 5 स्मार्टफोन जिनमें मिलते हैं तगड़े AI फीचर्स, फ्लैगशिप फोन्स को भी देते हैं मात, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

स्मार्टफोन मार्केट में AI की होड़ तेज हो गई है. 2025 में कई मिड-रेंज फोन ऐसे आ रहे हैं जो फ्लैगशिप लेवल के AI फीचर्स देते हैं, वो भी ₹50,000 से कम कीमत में. कैमरा एन्हांसमेंट से लेकर स्मार्ट असिस्टेंट तक, ये फोन महंगे फ्लैगशिप्स को भी पीछे छोड़ देते हैं. हमने यहां टॉप 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो AI पावर से लैस हैं और बजट में फिट बैठते हैं. ये फोन न सिर्फ परफॉर्मेंस में कमाल करते हैं, बल्कि बैटरी लाइफ, कैमरा क्वालिटी और यूजर एक्सपीरियंस को भी AI से स्मार्ट बनाते हैं.

चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

OnePlus 13 Air

₹42,997 की कीमत में उपलब्ध वनप्लस 13आर 2025 का सबसे हॉट AI स्मार्टफोन है.  इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो AI फीचर्स जैसे AI नोट्स, अनब्लर, और सर्कल टू सर्च  देता है. 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है, जबकि 50MP मेन कैमरा OIS के साथ AI-बेस्ड नाइट मोड और पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजेशन ऑफर करता है. 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ ये फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में फ्लैगशिप्स को टक्कर देता है. बैटरी 6000mAh की है, जो AI ऑप्टिमाइजेशन से 2 दिन तक चलती है. अगर आप कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल फोन चाहते हैं, तो ये बेस्ट चॉइस है.

Samsung Galaxy S24 FE 

कीमत मात्र ₹49,999 में सैमसंग गैलेक्सी S24 FE AI के मामले में फ्लैगशिप S24 सीरीज का लाइट वर्जन है. इसमें Galaxy AI फीचर्स जैसे लाइव ट्रांसलेट (रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन), सर्कल टू सर्च और नोट असिस्ट (AI-पावर्ड समरी) मिलते हैं, जो 2025 तक फ्री रहेंगे. 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जबकि एक्सिनॉस 2400 चिपसेट AI-इंटीग्रेटेड परफॉर्मेंस देता है. कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर AI एन्हांसमेंट के साथ शानदार फोटोज क्लिक करता है. 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 4700mAh बैटरी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. ये फोन उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो सैमसंग इकोसिस्टम और AI प्रोडक्टिविटी टूल्स चाहते हैं, बिना ज्यादा खर्च किए.

iQOO 12

₹44,999 की रेंज में iQOO 12 AI गेमर्स का फेवरेट बन चुका है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ AI कूलिंग इंजन और थर्मल आइडेंटिफिकेशन 3.0 फीचर फोन को कूल रखता है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन्स में परफॉर्मेंस ड्रॉप नहीं होता. 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ AI-बेस्ड कलर ऑप्टिमाइजेशन देता है. कैमरा में 50MP सेंसर AI नाइट मोड और ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ है. 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये फोन फ्लैगशिप गेमिंग फोन्स को चैलेंज करता है, खासकर AI-स्मार्ट टेम्परेचर कंट्रोल से. अगर आप गेमिंग और AI मल्टीटास्किंग का कॉम्बो चाहते हैं, तो ये ट्राई करें.

Realme GT 7 

AI बैटरी मैनेजमेंट से लंबी लाइफरियलमी GT 7 मात्र ₹49,999 में AI बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के साथ आता है, जो यूज के पैटर्न के आधार पर बैटरी को स्मार्टली मैनेज करता है. डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट AI फीचर्स जैसे AI इमेज जेनरेशन और वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. 6.83-इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz के साथ 1.5K रेजोल्यूशन देता है. कैमरा सेटअप में 50MP मेन (OIS), 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड AI एन्हांसमेंट के साथ है, जो पोर्ट्रेट और नाइट शॉट्स में कमाल करता है. 12GB रैम, 512GB स्टोरेज और 7000mAh बैटरी 120W चार्जिंग के साथ 2 दिन आसानी से चलती है. ये फोन उन लोगों के लिए आइडियल है जो AI-स्मार्ट बैटरी और कैमरा चाहते हैं, बिना फ्लैगशिप प्राइस पेमेंट के

Vivo 14T Pro

₹39,999 की किफायती कीमत में Vivo 14T प्रो (या Xiaomi 14 Civi के रूप में जाना जाता) AI कैमरा फीचर्स से भरपूर है. इसमें AI-इंटीग्रेटेड Aura Light और नाइट मोड मिलते हैं, जो लो-लाइट फोटोज को प्रोफेशनल बनाते हैं. मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट AI टास्क्स हैंडल करता है, जैसे ऑटो एडिट और सीन रिकग्निशन. 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz के साथ ब्राइट और स्मूद है. कैमरा में 50MP ट्रिपल सेटअप AI पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजेशन के साथ है. 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 4700mAh बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये फोन फ्लैगशिप कैमरा क्वालिटी को बजट में लाता है, खासकर AI-बेस्ड एडिटिंग टूल्स से.

AI अब हर बजट में उपलब्ध2025 में ये टॉप 5 AI स्मार्टफोन साबित करते हैं कि तगड़े फीचर्स के लिए लाखों खर्च करने की जरूरत नहीं. वनप्लस से लेकर iQOO तक, ये फोन फ्लैगशिप्स को परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में हरा देते हैं. अगर आप अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें – गेमिंग के लिए iQOO, कैमरा के लिए Vivo. ये सभी अमेजन या फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं.  ज्यादा डिटेल्स के लिए कमेंट करें! 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें