रणवीर सिंह ने 'मां चामुंडा' को कहा ‘भूत’, जीभ निकालकर उड़ाया मजाक! लोगों ने सिखाया सबक
रणवीर सिंह पर इस वक्त धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रणवीर सिंह का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर मां चामुंडा की नकल उतारते हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने देवी को भूत तक बता दिया. एक्टर का ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वो अपनी फिल्म धुरंधर की वजह से नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की वजह से सुर्खियों में आ गए है.
रणवीर सिंह ने देवी को भूत बता दिया
रणवीर सिंह पर इस वक्त धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रणवीर सिंह का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर मां चामुंडा की नकल उतारते हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने देवी को भूत तक बता दिया. एक्टर का ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है.
@RanveerOfficial Not everything is for ur stage performance and when u try to do so... get ur facts straight at least. It's not a ghost but a goddess.
— Nikhil Nandan (@ArjunRao999) November 30, 2025
U don't even know what you are seeking but just want the role... #RanveerSingh #DhurandharTrailer #kantara #KantaraChapter1 pic.twitter.com/jUa99frDe4
जानें क्या है मामला
दरअसल ये पूरा मामला गोवा में आयोजित IFFI 2025 यानि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी का है. इस इवेंट को रणवीर सिंह होस्ट कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कांतारा फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ़ की थी. लेकिन रणवीर ने क्लाइमेक्स वाले सीन की नक़ल करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि सोशस मीडिया पर बवाल मच गया.
‘जब आपके अंदर फीमेल भूत प्रवेश करती है…’
इस इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने कहा, "मैंने थिएटर में कांतारा चैप्टर 1 देखी. मैं क्या ही कहूं, ऋषभ शेट्टी की बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. खासकर जब आपके अंदर फीमेल भूत प्रवेश करती है तो आपने कमाल का शॉट दिया.” इतना बोलते ही रणवीर सिंह ने क्लाइमेक्स सीन की नकल भी की. उन्होंने अपनी आंखें बड़ी करके और जीभ बाहर निकालकर दिखाई. इसी के बाद उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या वो उन्हें 'कांतारा 3' में देखना चाहेंगे, और अगर हां, तो वे ये मैसेज ऋषभ शेट्टी तक जरूर पहुंचा दें.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह
अब रणवीर सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रहा है कि लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल तक रहे हैं. इतना ही नहीं उनके कमेंट को अपमानजनक बता रहे हैं. एक यूजक ने लिखा, “कोई उसे समझाए कि यह फीमेल घोस्ट नहीं है, उसने यह जान-बूझकर कहा या अनजाने में! मुझे पक्का नहीं पता. लेकिन बेहतर होगा कि इसे ठीक किया जाए और ऑडियंस को इसके बारे में बताया जाए. यह मज़ेदार नहीं है और यह मंज़ूर नहीं है.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, क्या बकवास है, क्या उसने देखी है? वो देवी को फीमेल घोस्ट कह रहा है.
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “जोकर रणवीर सिंह क्या आप पागल हो गए हैं सर. आपने जो समझा वह पूरी तरह से स्क्रिप्ट से बाहर है. एक एक्टर होने के नाते पहले फिल्म को समझें और उसकी नकल न करें. यह कोई भूत नहीं है यह देव है…”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा,”रणवीर यह पक्का मज़ेदार नहीं है. बड़े हो जाओ यार.थोड़ी इज्ज़त रखो. शर्म आनी चाहिए तुम्हें. चामुंडा माता हमारी देवी माता हैं. अगर तुम माफ़ी नहीं मांगोगे तो माता तुम्हें नहीं छोड़ेंगी, कर्म लौटेगा. ऋषभ तुम्हें उसकी बकवास बंद कर देनी चाहिए थी.”
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कितने करोड़ का बिज़नेस किया था?
यह भी पढ़ें
बता दें कि कांतारा चैप्टर 1, साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है. इस फिल्म लेखन और डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने ही किया था, साथ ही फिल्म में लीड रोल भी उन्होंने ही प्ले किया था. ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, जिसने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें