Advertisement

Bigg Boss 19: अमाल मलिक-तान्या मित्तल में भिड़ंत, फूट-फूट कर रोई तान्या, फैंस बोले- फेक औरत…

बिग बॉस 19 के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमाल, तान्या पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद तान्या रोने लगती हैं, सोशल मीडिया पर लोग इनकी दोस्ती पर सवाल खड़े रहे हैं और इन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

27 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:04 PM )
Bigg Boss 19: अमाल मलिक-तान्या मित्तल में भिड़ंत, फूट-फूट कर रोई तान्या, फैंस बोले- फेक औरत…

टीवी का मोस्ट एंटरटेनिंग रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में वीकेंड के वार से पहले एक बार फिर वोट देने को लेकर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच भिड़ंत हो गई है. शो में अमाल मलिक और तान्या मित्तल को एक कपल की तरह देखा गया, लेकिन अमाल ने साफ कर दिया कि उनके और तान्या के बीच कुछ नहीं हो सकता. कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच बहस देखी जा रही है. 

तान्या पर भड़के अमाल 

प्रोमो में जीशान, तान्या से कहते हैं कि तुमने ऐसा कहा कि तुम अमाल को वोट दोगी.” तान्या कहती है, "ऐसा कुछ नहीं है...मैं तो बस मजाक-मस्ती कर रही थी.” इस बात पर अमाल भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मुझे ऐसे दोस्त नहीं चाहिए जो मेरी पीठ पीछे अलग बातें करें.

फूट-फूट कर रोईं तान्या मित्तल

प्रोमो में आगे तान्या रोने लगती हैं और अमाल ही तान्या को चुप कराने आते हैं.  दर्शकों को एक बार फिर शो में तान्या का अमाल मलिक के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिलेगा. तान्या कहती हैं, "तू कभी अपने आप को मेरी जगह पर रखकर देख यार," लेकिन अमाल कहते हैं, "नहीं रख पाऊंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि फिर तू मेरी जगह पर आकर देखे, जैसे तू सबको डायरेक्टली बोलती है…ऐसे आगे जाकर मुझे भी बोलेगी.

प्रोमो देख क्या बोले फैंस

प्रोमो सामने आने के बाद फैंस का कहना है कि  तान्या सिर्फ अमाल का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि तान्या गंदा गेम खेल रही हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "Tanya bahut tez hai kaise logon ko apni taraf rakhna hai isko sab pata hai" 

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Ye tanya or amal ko itna screen time dy he ku rhy hein????? Mostly promos mein tanya and amal he dikhty hein.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Amaal Taniya ka use kar raha hai ..jo amaal kehta hai vahi krti hai..amaal ne khud bola hai ki uski partner bahar hai or bahar jakar purpose krega..”

इतना ही नहीं एक और  यूजर ने लिखा, “Fake aurat amal ko phasa kr rakhaa, amal bhi play allong krha hai”

घर से बेघर होने के लिए ये 5 लोग हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 5 लोगों को नॉमिनेट किया गया हैं. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें नेहल, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, बसीर अली और अभिषेक बजाज के नाम शामिल हैं. 

घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट 

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें फराहना, शहबाज़, बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार,  अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नीलम गिरी और मृदुल हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें