Advertisement

अल्लू अर्जुन की दादी का हुआ निधन, शूटिंग बीच में छोड़ हैदराबाद लौटे पुष्पा एक्टर

अल्लू अर्जुन की दादी का निधन शनिवार की सुबह उनके हैदराबाद स्थित घर पर हुआ था. अल्लू कनकरत्नम उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रही थी और इस वजह से 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

30 Aug, 2025
( Updated: 30 Aug, 2025
07:13 PM )
अल्लू अर्जुन की दादी का हुआ निधन, शूटिंग बीच में छोड़ हैदराबाद लौटे पुष्पा एक्टर

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दिग्गज तेलुगु एक्टर, पद्मश्री अल्लू रामलिंगैया की पत्नी और एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम गरु का निधन हो गया. 

अल्लू अर्जुन की दादी का निधन

अल्लू अर्जुन की दादी का निधन शनिवार की सुबह उनके हैदराबाद स्थित घर पर हुआ था. अल्लू कनकरत्नम उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रही थी और इस वजह से 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 

शूटिंग छोड़ हैदराबाद लौटे अल्लू अर्जुन 

अल्लू अर्जुन अपनी दादी के काफी करीब थे. फिल्मों से जुड़े इवेंट में उन्हें अपनी दादी के साथ देखा जा चुका है. दादी के निधन की ख़बर मिलते ही एक्टर हैदराबाद पहुँच गए हैं, एयरपोर्ट से उनकी वीडियो भी वायरल हो रही है. दरअसल अल्लू अर्जुन इनदिनों एटली कुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रह हैं, जिसके लिए वो मुंबई में थे. हालांकि दादी के निधन की खबर मिलते ही वो घर वापस लौट आएं हैं. 

राम चरण ने रद्द की फिल्म 'पेड्डी' की शूटिंग

अल्लू अर्जुन के अलावा  राम चरण ने भी इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ खड़े रहने के लिए मैसूर में चल रही अपनी फिल्म 'पेड्डी' की शूटिंग रद्द कर दी है. वहीं आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कायन की पत्नी अन्ना लेज़्नेवा भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अल्लू अरविंद के घर पहुँचीं.

दामाद चिरंजीवी ने जताया दुख 

चिरंजीवी ने अपनी सास के निधन पर एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा.  उन्होंने लिखा, "हमारी सास... श्री अल्लू रामलिंगय्या गारू की पत्नी कनकरथनम्मा गारू का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने हमारे परिवारों के प्रति जो प्रेम, साहस और जीवन मूल्य दिखाए, वे हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.”

कब होगा अल्लू अर्जुन की दादी का अंतिम संस्कार

अल्लू कनकरत्नम के दामाद, मेगास्टार चिरंजीवी, व्यक्तिगत रूप से व्यवस्थाओं और औपचारिकताओं की देखरेख कर रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर कोकापेट में होगा. फ़िलहाल परिवार, दोस्तों और शुभचिंत  अल्लू कनकरत्नम के  अंतिम दर्शन करने पहुँच रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें