ऑस्ट्रेलिया में अफ़ग़ानी डॉक्टर की घिनौनी साज़िश, यहूदी मरीज़ों को इलाज़ के दौरान देता था मौत!

Australia News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थिति अस्पताल के दो नर्सो को निलंबित कार दिया गया है। वीडियो में वे इजराइली मरीजों के खिलाफ नफरती बयानबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नर्सो को इजरायली मरीजों का इलाज करने से इनकार करते हुए और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए सुना गया। जिसके बाद मामला पुलिस जांच के दायरे में आ गया है। यह वीडियो टिकटॉक पर सामने आया और तेजी से सॉइल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में क्या कहा गया ?
वीडियो अस्पताल के अंदर रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है।खुद को डॉक्टर बता रहा एक पुरुष अस्पताल के मरीज से कहता है - आपकी आंखे बहुत खूबसूरत हैं , लेकिन मुझे खेद है आप इजरायली है'' , फिर वह गाला काटने का इशारा करता है। इसके बाद एक महिला स्क्रीन पर आती है और कहती है , ''एक दिन तुम्हारा भी समय आएगा और तुम मरोगे। मैं उनका इलाज नहीं करुंगी , मैं इन्हे मार दूंग। ''यह वीडियो सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलियाई समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना को लेकर आगे की कार्यवाई की संभावना जताई जा रही है।
🚫BREAKING
— Lozzy B 🇦🇺𝕏 (@LaurynBahen) February 12, 2025
Muslim doctor in Sydney hospital Australia says he has killed Israeli patients & Muslim nurse says she would not treat Israeli patients in video that’s now gone viral.
We can not bring people into Australia that follow such a violent & hateful ideology & that such a… pic.twitter.com/rejoCSjkFA
पीएम ने भी बताया शर्मनाक
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनिज ने भी इस वीडियो की निंदा करते हुए इसे घिनोना और शर्मनाक करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा - ''नफरत से प्रेरित यहूदी -विरोधी टिप्पणियां हमारे स्वास्थ्य प्रणाली में या ऑस्ट्रेलिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं हैं। अगर किसी ने नस्लवादी या ग्रहणस्पद अपराध किया है, तो उसे कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।''
स्वास्थ्य मंत्री और प्रधानमंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया
न्यू साउथ वेल्थ के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी , ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी मरीज का कोई भी नुकसान न हुआ हो। उन्होंने कहा - ''इन दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कार दिया गया है, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे दोबारा NSW के स्वास्थ्य विभाग में काम न करें।''