Advertisement

'अब देखना सिंदूर लगाने के बाद मेरी ताकत...', नाजिया इलाही खान ने खास अंदाज में खोला करवा चौथ का व्रत, VIDEO

मुस्लिम समाज से आने वालीं सोशल मीडिया सेंसेशन और वकील नाजिया इलाही खान ने भी अपने मंगेतर के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने खास अंदाज में अपना व्रत तोड़ा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर तमाम तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.

Created By: केशव झा
11 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:15 PM )
'अब देखना सिंदूर लगाने के बाद मेरी ताकत...', नाजिया इलाही खान ने खास अंदाज में खोला करवा चौथ का व्रत, VIDEO
Nazia Elahi Khan/ X (Screengrab)

देशभर में करवा चौथ बेहद धार्मिक और श्रद्धा के साथ मनाया गया. नवविवाहिताओं सहित अन्य महिलाओं ने भी पूरे दिन व्रत रखा और देर शाम चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ा. इसी बीच सोशल मीडिया की मशहूर सनसनी, वकील और न्यूज चैनलों की पैनलिस्ट नाजिया इलाही खान का भी एक वीडियो भी जबरदस्त वायरल हो रहा है. इसे खूब शेयर किया जा रहा है. अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर नाजिया ने वीडियो खुद पोस्ट किया और लिखा, "दोनों चांद को देखकर व्रत खोला मैंने...".

इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो पौधे को जल अर्पित कर रही हैं. उन्होंने लिखा:"कहा था ना कि एक सनातनी महिला अपने सिंदूर को अपनी ताक़त समझती है! अब देखना सिन्दूर लगाने के बाद मेरी ताकत!" 

नाजिया ने वीडियो जैसे ही पोस्ट किया ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल होने लगा. जब ये स्टोरी लिखी जा रही है तब तक इस पर 108.3K व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो में नाजिया पिंक कलर की साड़ी पहनी हैं और लाल चुनरी लिए हुए हैं. वहीं उनके मंगेतर एक्टर पुनीत वीडियो कॉल पर पीली टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. दोनों कपल इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

हालांकि नाजिया के इस वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. लोग उनकी श्रद्धा और बतौर मुस्लिम धर्मावलंबी करवा चौथ का व्रत रखने की तारीफ भी कर रहे हैं. एक अरूण राणा (@ARUNRAN47886169) नाम के यूजर ने लिखा, अति उत्तम... पंडिताइन जी दिल गार्डन गार्डन कर दिया आपने तो मां जगदम्बा शक्ति आप दोनों की जोड़ी बनाए रखें जय मां भवानी. वहीं राहुल परिहार (@RAHULPARIHAR11) ने लिखा कि 'महाकाल आप दोनों पर हमेशा कृपा बनाए रखें.'

नाजिया जल्द करने वाली हैं शादी!

आपको बता दें कि नाजिया इलाही खान ने बीते दिनों NMF News से एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया था कि वो एक्टर पुनीत से शादी करने वाली हैं. उन्होंने इस संबंध में साफ कहा था कि वो 'शादी करने जा रही हैं निकाह नहीं.' उन्होंने आगे कहा था कि वो हिंदू लड़के से शादी करने जा रही हैं. यही नहीं, उन्होंने इस दौरा स्पष्ट कर दिया था कि वो शादी के साथ-साथ सात फेरे भी लेंगी.

'सिंदूर भी लगाएंगी नाजिया'

इतना ही नहीं नाजिया ने NMF News के साथ बातचीत में कट्टरपंथियों को दो टूक जवाब दिया था कि वो पुनीत वशिष्ठ के साथ सिर्फ शादी ही नहीं करेंगी बल्कि पूरे शान से सिंदूर लगाकर घूमेंगी और महादेव की कृपा से बंधन में बधकर रहेंगी.

क्या शादी के बाद अपना नाम भी बदलेंगी नाजिया?

नाजिया इलाही खान ने आगे खुलासा करते हुए कहा था कि वो शादी के बाद अपना सरनेम 'इलाही खान' बदलेंगी, इसे हटा देंगी. नाजिया ने आगे कहा कि पहले के नाम से उनके साथ सिर्फ नाजिया रहेगा.

क्या नाजिया को मिल रही धमकियां! 

आपको बता दें कि नाजिया ने जब से ही अपनी शादी का ऐलान किया है, उन्हें तमाम तरह की धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने अपनी शादी पर खुलासा करते हुए कहा कि जिस दिन से उन्होंने पुनीत के साथ शादी का फैसला किया है तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल के टीएमसी नेताओं से 'काटने' की धमकिया मिल रही हैं. उन्होंने साफ कहा था कि पश्चिम बंगाल के एक पूर्व विधायक ने उन्हें धमकी दी कि बंगाल में कदम रखते ही काट देंगे.

हिंदू जीवनसाथी चुनने पर क्या बोलीं नाजिया?

इससे पहले एक चैनल से बातचीत के दौरान नाजिया ने कहा था कि, "अगर मेरी जिंदगी में एक कट्टर हिन्दू आ रहा है, तो मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. मैं उसके पैर छूकर सात फेरे भी लूंगी, सात वचन भी निभाऊंगी, और पूरी जिंदगी उसे समर्पित करूंगी, शादी मंदिर में ही करूंगी". आगे नाजिया कहती हैं, "मैं जनता से सिर्फ आशीर्वाद चाहती हूं. बस यही कि हम दोनों हमेशा खुश रहें और एक-दूसरे का सम्मान करते रहें".

आपको बता दें कि नाजिया अपने हार्ड हीटिंग बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्हें कई बार धमकियां भी दी गईं और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन वो डरी नहीं. यहां तक की कोर्ट परिसर में भी उनके साथ बदसलूकी हुई. बकौल नाजिया उन्हें सबसे ज्यादा बंगाल और बंगाल की पुलिस से रही है. उन्होंने कई बार दावा किया कि सरकार के कहने पर उनकी आवाज बंद की गई और उनके ट्विटर अकाउंट को पर्मानेंटली बंद कर दिया गया और इंस्टाग्राम अकाउंड के साथ भी कुछ यही हुआ. इसलिए उन्हें लाखों फॉलेअर वाले अकाउंट को छोड़ नया अकाउंड बनाना पड़ा. 

क्या है नाजिया इलाही खान का सफर?

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान बॉलिवुड एक्टर पुनित वशिष्ठ से शादी करने वाली है, खबर है कि दिसंबर महीने में अयोध्या के राम मंदिर में दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें कि महज 20 साल की उम्र में नाजिया की पहली शादी हुई थी जिससे एक बच्चा भी है. लेकिन पति की मौत के बाद अब नाजिया दूसरी शादी करने जा रही है. वहीं पुनीत वशिष्ठ की भी ये दूसरी शादी है. ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला से पुनीत की पहली शादी हुई थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें