Advertisement

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों… जब अपने स्कूल पहुंच भावुक हुए केंद्रीय मंत्री, साथियों संग गाया गाना, देखें Video

जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने स्कूल पहुंचे तो यहां उनका अंदाज किसी मंत्री जैसा नहीं बल्कि उस बच्चे जैसा दिखा जो मानों अपने स्कूल के दिनों को फिर से जी रहा हो.

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों… जब अपने स्कूल पहुंच भावुक हुए केंद्रीय मंत्री, साथियों संग गाया गाना, देखें Video

मध्य प्रदेश के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने पुराने स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोस्तों के साथ गाना भी गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के तात्या टोपे नगर स्थित मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे. यहां उनका अंदाज किसी केंद्रीय मंत्री जैसा नहीं बल्कि उस बच्चे जैसा दिखा जो मानों अपने स्कूल के दिनों को फिर से जी रहा हो. यादों को ताजा करते हुए उन्होंने दोस्तों के साथ ‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तो’ गाया तो ऑडिटोरियम में तालियों की गूंज और चेहरों पर मुस्कराहटें बिखर आईं. 

देखें Video 

शिवराज सिंह चौहान ने अपने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल, तात्या टोपे नगर, भोपाल में आयोजित 1975 बैच की गोल्डन जुबली एलुमनी मीट में शामिल होकर पुरानी यादें फिर से जीवंत हो गईं. 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंच से छात्रों को संबोधित किया और स्टूडेंट टाइम को याद किया. उन्होंने कहा, ‘इस स्कूल की एक-एक ईंट में जो स्नेह और अपनापन है, उसका वर्णन शब्दों में करना मुश्किल है. आज यह स्कूल देश के नंबर-एक विद्यालयों की श्रेणी में खड़ा है.’ शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिया कि जब भी स्कूल को जरूरत होगी, उस समय उनके साथ-साथ उनके दोस्त भी हमेशा मदद करेंगे. 

यह भी पढ़ें- ‘हेलो DM सर, हमारी छत से ये तार हटवा दो’ दो बच्चियों की मासूम रिक्वेस्ट और टीम लेकर पहुंच गए योगी के अफसर, देखें Video

शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल में अपने साथियों और टीचर्स के साथ पौधारोपण भी किया. उन्होंने कहा, यह पौधा केवल हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि उन स्मृतियों, रिश्तों और मूल्यों का प्रतीक है, जिन्हें वे जीवन भर संजोकर रखना चाहते हैं. 

शिक्षकों को याद कर भावुक हुए केंद्रीय मंत्री 

स्कूल की शरारतों को याद कर जहां चेहरे पर मुस्कान खिल आती है. वहीं, गुरुजनों की सीख जीवन बना देती है. इस खास मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने शिक्षकों को याद किया. उन्होंने भावुक अंदाज में कहा, वे आज जो कुछ भी हैं, वह अपने शिक्षकों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के कारण हैं. शिक्षक जीवन की सबसे मजबूत नींव रखते हैं, जिस पर पूरा भविष्य खड़ा होता है. 
अपने साथियों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान लाइफ के दो मूल मंत्र बताए. उन्होंने कहा, पहला मंत्र है सबसे प्रेम करो, क्योंकि हर इंसान में वही चेतना है. दूसरा मंत्र यह है कि दूसरों की सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है. सभी को अपने जैसा मानना ही जीवन का सार है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें