Advertisement

Jio-Airtel के इन प्लान्स से यूजर्स में खुशी, 200 से कम में होगे रीचार्ज

जियो और एयरटेल ने अपने प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं, लेकिन कुछ प्लान्स अभी भी अच्छे विकल्प साबित हो रहे हैं। जियो का 189 रुपए और एयरटेल का 199 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ आते हैं। ये प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं।

06 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
07:21 PM )
Jio-Airtel के इन प्लान्स से यूजर्स में खुशी, 200 से कम में होगे रीचार्ज
Mobile network company Jio or Airtel ने हाल ही में अपने रिच्राज प्लान में भारी इजाफा किया था। जिससे यूजर्स काफी परेशान हो रहे है। लोगों को रिचार्च कराना जीन का जंजाल बना हुआ है। लेकिन इसी बीच Jio or Airtel कुछ ऐसे भी options provide करता है जिससे ग्राहर खुश हो जाते है। इस खास वीडियो में हम आफको उन्ही प्लान्स की जानकारी देंगे। 


सबसे पहले बात JIO की करते है। 


JIO के सबसे अच्छे प्लान की बात करें तो ये 189 रूपये का होता है।जो 28 दिनों के लिए कराया जाता है। इस प्लान में काफी अच्छे options होते है। इसमें अपको Local और STD के लिए Unlimited Calling की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 28 दिनों तक 300 SMS करने का ऑपशन मिल जाएगा। दो जीबी का डेटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा आप इस रिचार्ज से Jio TV, Jio Cinema का लुत्फ भी उठा सकते है। क्योंकि इस रिचोर्ज से आपकों इन ऐप्स का Subscription मिल जाएगा। 

अब बात Airtel की कर लेते है। 


जैसा की हम सब जानते है कि Airtel के फ्लान JIO से मंहगे है। तो ऐसे में Airtel आपके लिए लेकर आता है 1991 का प्लान। जिसकी validity 28 दिनों तक होती है। इसमें यूजर को Local और STD के लिए Unlimited Calling की सुविधा मिलेगी। कंपनी ये प्लान उन युजर्स के देती है जो कॉलिंग की सुविधा ढुंढते है। साथ ही साथ 2 gb का डेटा और टीवी चैनल्स का कुछ access मिल जाते है। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद ही रिचार्ज प्लान्स में भारी भरकम इजाफा देखने को मिला है। मंहगे हुए इन प्लान्स ने यूजर्स की कमर तोड़ कर रख दी है। लेकिन इसी बीच BSNL ने ग्राहकों को राहत की राहत की सांस दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अफने तीन प्लान को सस्ता कर दिया है। ऐसे में दूसरी कंपनी यानी की Jio, Airtel or Vodafone Idea ने जहां एक तरफ अपने रिचार्ज प्लान में 15% का इजाफा किया है वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों के दिल जीत रहा है। कई द्राहक BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा रहें है। इधर महंगे प्लान के कारण कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा था। लेकिन कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जो काफी पसंद भी किए जाते हैं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें