Advertisement

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच राहत : ये 5 एडवांस मास्क PM2.5 तक को फिल्टर कर देंगे, घर के बाहर भी सुरक्षित रहें

बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए अब हाई-टेक फेस मास्क उपलब्ध हैं, जो केवल हवा को फिल्टर ही नहीं करते बल्कि एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करते हैं. ये मास्क PM2.5 जैसी जहरीली कणों को रोककर आपकी सांसों को सुरक्षित रखते हैं और स्मॉग के मौसम में ज़रूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं.

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच राहत : ये 5 एडवांस मास्क PM2.5 तक को फिल्टर कर देंगे, घर के बाहर भी सुरक्षित रहें

प्रदूषण से बचाव के लिए ये 5 फेस मास्क करेंगे एयर प्यूरीफायर के तौर पर कामसर्दी के मौसम में हवा का प्रदूषण बहुत तेज हो जाता है. बाहर निकलना मुश्किल लगता है क्योंकि धुंध और जहरीली हवा से सांस लेना दर्द भरा हो जाता है. ऐसे में आम मास्क से पूरा फायदा नहीं मिलता. लेकिन बाजार में कुछ स्पेशल फेस मास्क आ गए हैं जो एयर प्यूरीफायर की तरह काम करते हैं. ये मास्क हवा को साफ करके सांस लेने में आसानी देते हैं.

आज हम ऐसे ही 5 बेस्ट मास्क के बारे में बताएंगे. ये मास्क PM2.5 पार्टिकल्स, धूल, धुआं और वायरस को रोकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

1. प्राणा एयर एंटी पॉल्यूशन मास्क

ये मास्क N95 स्टैंडर्ड का है और इसमें 5 लेयर्स का HEPA फिल्टर लगा होता है. ये फिल्टर 95% से ज्यादा प्रदूषण कणों को रोक लेता है. मास्क में दो वॉल्व लगे हैं जो सांस लेने में आसानी देते हैं. दौड़ने या वॉक करने वालों के लिए बेस्ट है. ये रीयूजेबल है और अलग-अलग डिजाइन में आता है. कीमत करीब 500-800 रुपये. प्रदूषण भरी हवा में ये मास्क एयर प्यूरीफायर की तरह साफ हवा देता है. 

2. एयरगियरप्रो G-500

ये एक रीयूजेबल मास्क है जो A1P2 फिल्टर के साथ आता है. ये केमिकल गैस, धुआं और महीन धूल को अच्छे से फिल्टर करता है. मास्क का डिजाइन कंफर्टेबल है, लंबे समय तक पहन सकते हैं बिना घुटन के. बैटरी की जरूरत नहीं, बस फिल्टर बदलते रहें. प्रदूषण वाले शहरों में ये मास्क हवा को प्यूरीफाई करके सांस लेने लायक बनाता है. कीमत 1000-1500 रुपये के आसपास. 

3. एयर ओके मास्क N99

N99 लेवल का ये मास्क 5 लेयर्स वाला है जो फ्लू, वायरस और प्रदूषित हवा से बचाता है. ये PM2.5 और PM10 पार्टिकल्स को 99% तक रोकता है. मास्क सॉफ्ट मटेरियल से बना है, चेहरे पर अच्छा फिट होता है. बाहर घूमने या बाइक चलाने के लिए परफेक्ट. ये एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है और साफ हवा अंदर आने देता है. कीमत 400-600 रुपये. 

4. 3एम N95 8210

3एम का ये मास्क बहुत पॉपुलर है. ये 95% महीन कणों को रोकता है और हल्का वजन वाला है. मास्क को आसानी से फोल्ड कर सकते हैं, बैग में रखने लायक. प्रदूषण से लड़ने में ये बहुत असरदार है, जैसे छोटा एयर प्यूरीफायर. एक बार यूज करने लायक, लेकिन पैक में कई आते हैं. कीमत 50-100 रुपये प्रति मास्क. डॉक्टर्स भी इसे रेकमेंड करते हैं. 

5. 3एम 9004IN

ये 3एम का ही एक और मॉडल है जो N95 से थोड़ा हल्का है. ये 90% प्रदूषण कणों को फिल्टर करता है और बहुत सस्ता है. मास्क को नोज क्लिप से अच्छा फिट कर सकते हैं. साइकिलिंग या रोज बाहर निकलने वालों के लिए अच्छा. ये मास्क हवा को साफ करके प्यूरीफायर का काम करता है. कीमत सिर्फ 80 रुपये के आसपास. 

ये मास्क इस्तेमाल करने से पहले चेक करें कि सही साइज का हो और अच्छे से फिट हो. प्रदूषण के मौसम में रोज बाहर निकलते वक्त इन्हें जरूर पहनें. अगर एलर्जी या सांस की दिक्कत है तो डॉक्टर से सलाह लें. इनसे आपकी सेहत बेहतर रहेगी.

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें