Advertisement

अब WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड, जानिए सबसे आसान तरीका

WhatsApp से आधार डाउनलोड करने के लिए DigiLocker में अकाउंट और आधार पहले से लिंक होना चाहिए. OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है WhatsApp से डाउनलोड किया गया आधार कार्ड भी पूरी तरह मान्य और वैध होता है.

08 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:23 PM )
अब WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड, जानिए सबसे आसान तरीका
Image Credit: WhatsApp (File Photo)

WhatsApp Aadhaar Card Features: कई बार हम बाहर होते हैं, और कहीं अचानक किसी सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. अब हर बार तो कार्ड साथ नहीं होता, और घर पर किसी को भेजकर WhatsApp से फोटो मंगवाना भी झंझट का काम लगता है. लेकिन अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप सीधे अपने WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए.

डिजिलॉकर अकाउंट होना जरूरी है

इस तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ये ध्यान रखें कि आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से बना हुआ होना चाहिए. डिजिलॉकर एक सरकारी डिजिटल लॉकर है, जिसमें आपके डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि सुरक्षित रहते हैं.
अगर आपने पहले से डिजिलॉकर में साइन अप किया है और उसमें आपका आधार कार्ड लिंक है, तो फिर आप आसानी से WhatsApp के ज़रिए उसे निकाल सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं है.

ऐसे करें शुरुआत,  स्टेप बाय स्टेप तरीका

सबसे पहले MyGov Helpdesk का यह ऑफिशियल WhatsApp नंबर सेव करें: +91-9013151515

  • इस नंबर पर WhatsApp खोलें और "Hi" लिखकर भेजें.
  • कुछ ही सेकंड में आपको चैटबॉट (ऑटोमैटिक जवाब देने वाला सिस्टम) रिप्लाई करेगा और कई विकल्प दिखाएगा.
  • अब आपको उन विकल्पों में से "DigiLocker Services" को चुनना है.
  • इसके बाद चैटबॉट आपसे आपका 12 अंकों वाला आधार नंबर मांगेगा.
  • आधार नंबर भेजने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP (One Time Password) आएगा.
  • वो OTP इस चैट में टाइप करें.'
  • जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, आपको चैट में ही डिजिलॉकर में सेव सारे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखने लगेगी.
  • अब इनमें से "Aadhaar Card" को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड WhatsApp पर ही PDF फॉर्मेट में डाउनलोड के लिए आ जाएगा. आप इसे वहीं से सेव कर सकते हैं.

इसका सबसे बड़ा फायदा क्या है?

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके फोन में DigiLocker या mAadhaar ऐप इंस्टॉल नहीं है, तब भी आप सिर्फ WhatsApp की मदद से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यानी किसी मुश्किल समय में जब आपको तुरंत डॉक्यूमेंट की जरूरत हो, तो यह तरीका आपके बहुत काम आ सकता है.
इसके अलावा, आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाने, लॉगइन करने या OTP बार-बार मंगवाने की जरूरत भी नहीं पड़ती. सब कुछ सिर्फ एक WhatsApp चैट में हो जाता है  बिना किसी झंझट के.

WhatsApp से आधार डाउनलोड करने के लिए DigiLocker में अकाउंट और आधार पहले से लिंक होना चाहिए. OTP उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है WhatsApp से डाउनलोड किया गया आधार कार्ड भी पूरी तरह मान्य और वैध होता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें