Advertisement

अब X Premium सब्सक्रिप्शन होगा 47% तक सस्ता, एलन मस्क का बड़ा ऐलान

भारत में X Premium सब्सक्रिप्शन की कीमतों में आई यह गिरावट उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो बेहतर सोशल मीडिया अनुभव, AI टूल्स और एड-फ्री स्क्रोलिंग चाहते हैं, लेकिन अब तक कीमत के कारण हिचकिचा रहे थे.

12 Jul, 2025
( Updated: 12 Jul, 2025
05:21 PM )
अब X Premium सब्सक्रिप्शन होगा 47% तक सस्ता, एलन मस्क का बड़ा ऐलान

X Premium Subscription Cheaper: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने भारत में अपने X Premium सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बड़ी कटौती की है. यह पहली बार है जब भारत में इन सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में इतनी भारी गिरावट आई है. फरवरी 2023 में इन प्लान्स की लॉन्चिंग के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा प्राइस डिडक्शन माना जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत जैसे बड़े डिजिटल यूजर बेस वाले देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को X के पेड फीचर्स की ओर आकर्षित करना है.

वेब पर नए दाम: अब जेब पर कम बोझ

वेब यूजर्स के लिए अब X के तीनों प्लान – Basic, Premium और Premium+ की कीमतें पहले से काफी सस्ती हो गई हैं:

Basic Plan: अब ₹170 प्रति माह और ₹1,700 सालाना में मिलेगा. पहले इसकी कीमत ₹244/माह और ₹2,591/वर्ष थी.

Premium Plan: अब ₹427 प्रति माह और ₹4,272 सालाना. पहले ₹650/माह और ₹6,800/वर्ष हुआ करता था.

Premium+ Plan: अब ₹2,570 प्रति माह और ₹26,400 सालाना में मिलेगा. यह पहले ₹3,470/माह और ₹34,340/वर्ष था.

इस भारी कटौती से उन यूजर्स को राहत मिलेगी जो पहले महंगे सब्सक्रिप्शन के कारण फीचर्स से वंचित रह जाते थे.

मोबाइल पर थोड़ा महंगा, लेकिन पहले से सस्ता

मोबाइल ऐप पर सब्सक्रिप्शन की कीमतें वेब से थोड़ी ज्यादा हैं क्योंकि Google और Apple का कमीशन इसमें जुड़ा होता है:

Premium Plan (मोबाइल): ₹470 प्रति माह (पहले ₹900 था)

Premium+ Plan (iOS): ₹5,000 प्रति माह

Premium+ Plan (Android): ₹3,000 प्रति माह

Basic Plan: ₹170 प्रति माह – वेब और मोबाइल दोनों पर समान

मोबाइल यूजर्स के लिए भी यह बदलाव राहत भरा है, खासकर उनके लिए जो लंबे समय से कीमतों को लेकर असमंजस में थे.

सब्सक्रिप्शन में क्या-क्या मिलेगा?

हर सब्सक्रिप्शन लेवल में यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं:

Basic Plan: इसमें पोस्ट एडिट करना, फॉर्मेटिंग, वीडियो अपलोड, और रिप्लाई प्रायोरिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Premium Plan: इसमें ब्लू टिक, X Pro (TweetDeck), ऐड्स में कमी, एनालिटिक्स टूल और Grok AI चैटबॉट की बेहतर एक्सेस मिलती है.

Premium+ Plan: इसमें पूरी तरह एड-फ्री एक्सपीरियंस, Radar टूल से रियल-टाइम ट्रेंड्स, लंबे आर्टिकल पोस्ट करने का विकल्प और जवाबों को हाई प्रमोशन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

कीमतों में कटौती की वजह क्या है?

इस प्राइस कट का समय भी बेहद अहम है. हाल ही में एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने Grok 4 नामक एक नया AI मॉडल लॉन्च किया है. इसके साथ ही xAI ने X प्लेटफॉर्म को $33 बिलियन की वैल्यूएशन पर अधिग्रहित किया है. इसका मकसद है X को AI-संचालित, सब्सक्रिप्शन आधारित प्लेटफॉर्म बनाना.

हालांकि X की सब्सक्रिप्शन कमाई अब तक उतनी प्रभावशाली नहीं रही. Appfigures के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक मोबाइल ऐप से केवल $16.5 मिलियन की इन-ऐप खरीदारी हुई है. इसलिए अब कंपनी ऐड-रेवेन्यू पर निर्भरता कम कर, सब्सक्रिप्शन को मजबूत आधार बनाना चाहती है.

हालात और रणनीति: 

यह भी पढ़ें

कुछ समय पहले X की CEO लिंडा याकारिनो ने इस्तीफा दे दिया था. यह भी दर्शाता है कि X अब नए नेतृत्व और नई रणनीति की ओर बढ़ रहा है। मस्क अब अपने प्लेटफॉर्म को अधिक स्वायत्त, टिकाऊ और यूजर-सेंट्रिक बनाना चाहते हैं.भारत जैसे विशाल बाजार में प्राइस कट एक रणनीतिक कदम है, जिससे प्लेटफॉर्म को न सिर्फ नई ग्रोथ मिलेगी, बल्कि प्रीमियम फीचर्स का विस्तार भी तेज़ी से होगा .

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें