Advertisement

Netflix को लेकर मस्क का बड़ा बयान - 'बच्चों के लिए खतरा है ये प्लेटफॉर्म'

Netflix Controversy: एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बार-बार लोगों से अपील की कि वे Netflix का सब्सक्रिप्शन बंद करें. उन्होंने खुद भी बताया कि उन्होंने Netflix छोड़ दिया है.

03 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:41 AM )
Netflix को लेकर मस्क का बड़ा बयान - 'बच्चों के लिए खतरा है ये प्लेटफॉर्म'
Source: Elon musk

Cancel Netflix Trend: टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने सीधे तौर पर Netflix पर निशाना साधा है. एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बार-बार लोगों से अपील की कि वे Netflix का सब्सक्रिप्शन बंद करें. उन्होंने खुद भी बताया कि उन्होंने Netflix छोड़ दिया है. अब सवाल उठता है, आखिर ऐसा क्या हुआ जो मस्क को ये कहना पड़ा?

विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

पूरा मामला Netflix के एक एनिमेटेड शो Dead End: Paranormal Park के निर्माता हैमिश स्टील से जुड़ा है. उन्होंने एक कंज़र्वेटिव (रूढ़िवादी) अमेरिकी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बात कही. हैमिश स्टील ने किर्क को "नाजी" कहा और उनकी मौत को लेकर तंज कसा. इस बात से सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. एलन मस्क भी इस विवाद में कूद पड़े और उन्होंने Netflix पर जमकर हमला बोला.

मस्क ने क्या आरोप लगाए?

एलन मस्क का कहना है कि Netflix ऐसे लोगों को काम दे रहा है जो नफरत फैलाते हैं. इसके अलावा मस्क ने यह भी कहा कि Netflix के शोज बच्चों के दिमाग पर ग़लत असर डाल रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में लिखा, "अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए Netflix कैंसिल करो." इतना ही नहीं, मस्क ने Netflix पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि Netflix अपनी फिल्मों और सीरीज़ में रंगभेद (रेशियल) को लेकर दिखावा करता है, और स्किन कलर को टैलेंट से ज्यादा महत्व देता है. मस्क के मुताबिक, लोगों को उनकी काबिलियत और टैलेंट के आधार पर चुना जाना चाहिए, न कि उनके रंग के आधार पर.

“वोक एजेंडा” और ट्रांसजेंडर मुद्दे पर नाराज़गी

मस्क ने Netflix पर यह भी आरोप लगाया कि वह अपने शोज के ज़रिए बच्चों पर “वोक एजेंडा” (Woke Agenda) और ट्रांसजेंडर विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने शो के निर्माता हैमिश स्टील को “गूमर” (Groomer – यानी बच्चों को गलत सोच की ओर धकेलने वाला) कह कर भी बुलाया.
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने “वोक माइंड वायरस” (woke mind virus) के खिलाफ आवाज़ उठाई है. वो पहले भी कह चुके हैं कि ये विचारधारा समाज और खासकर बच्चों के लिए खतरनाक है.

चार्ली किर्क की मौत से और भड़के मस्क

कुछ ही समय पहले, अमेरिका के एक राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. इसके बाद मस्क का गुस्सा और बढ़ गया. जब उन्होंने देखा कि Netflix से जुड़े लोग इस घटना का मज़ाक उड़ा रहे हैं, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और Netflix के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

क्या वाकई लोग Netflix छोड़ रहे हैं?

एलन मस्क की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर #CancelNetflix ट्रेंड करने लगा. कई लोग मस्क का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने वाकई में अपना Netflix सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया है. हालांकि, दूसरी तरफ एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो Netflix का बचाव कर रहा है और इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी का हिस्सा बता रहा है.
अब देखना होगा कि क्या एलन मस्क की इस मुहिम का वास्तव में कोई असर Netflix की लोकप्रियता पर पड़ेगा या नहीं.

एलन मस्क का Netflix पर गुस्सा एक निजी राय हो सकती है, लेकिन यह बहस अब वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है. बच्चों की सोच और समाज में फैलती विचारधाराओं को लेकर चिंता तो सभी को है, पर इसका हल बहस और समझ से निकलेगा, न कि सिर्फ कैंसिल करने से.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें