Advertisement

मेड इन इंडिया Ulaa ब्राउजर : प्राइवेसी और सिक्योरिटी के गजब फीचर्स, जो क्रोम यूजर्स को भी बना देंगे दीवाना

Ulaa न सिर्फ तेज है, बल्कि यूजर डेटा को 100% प्रोटेक्ट करता है. अगर आप क्रोम के एड्स, ट्रैकिंग और डेटा कलेक्शन से तंग आ चुके हैं, तो Ulaa आपके लिए परफेक्ट अल्टरनेटिव है. आइए जानते हैं इसके कमाल के फीचर्स के बारे में. Made in India Ulaa Browser Amazing privacy and security features that will make even Chrome users fall in love

09 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:59 PM )
मेड इन इंडिया Ulaa ब्राउजर : प्राइवेसी और सिक्योरिटी के गजब फीचर्स, जो क्रोम यूजर्स को भी बना देंगे दीवाना

भारत का डिजिटल परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, और 'मेक इन इंडिया' की इस लहर में Zoho का Ulaa ब्राउजर एक नया सितारा बनकर उभरा है. 2023 में लॉन्च हुए इस ब्राउजर ने हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के इंडियन वेब ब्राउजर डेवलपमेंट चैलेंज (IWBDC) में पहला पुरस्कार जीता है. क्रोमियम बेस्ड होने के बावजूद, Ulaa प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्राथमिकता देता है, जो ग्लोबल ब्राउजर्स जैसे गूगल क्रोम और सफारी को कड़ी टक्कर दे रहा है. ऐप स्टोर चार्ट्स में टॉप पर पहुंच चुका Ulaa न सिर्फ तेज है, बल्कि यूजर डेटा को 100% प्रोटेक्ट करता है.

अगर आप क्रोम के एड्स, ट्रैकिंग और डेटा कलेक्शन से तंग आ चुके हैं, तो Ulaa आपके लिए परफेक्ट अल्टरनेटिव है. आइए जानते हैं इसके कमाल के फीचर्स के बारे में. 

Ulaa का जन्म

Zoho कॉर्पोरेशन ने Ulaa को 2023 में लॉन्च किया, जो भारत का पहला प्राइवेसी-फर्स्ट ब्राउजर है. क्रोमियम ओपन-सोर्स पर बेस्ड, लेकिन Ulaa विदेशी ब्राउजर्स की तरह यूजर डेटा कलेक्ट या बेचता नहीं. भारत के नेशनल रूट सर्वर सिस्टम से DNS क्वेरीज रूट करता है, जो डेटा को देश के अंदर ही रखता है. IWBDC में जीत के बाद, ये ऐप एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, मैक और लिनक्स पर उपलब्ध है. Zoho के CEO श्रीधर वेंबू कहते हैं, "Ulaa यूजर्स को कंट्रोल देता है, न कि कंपनियों को. " हाल के दिनों में ऐप स्टोर पर नंबर 1 बनने से साबित हो गया कि इंडियन यूजर्स प्राइवेसी चाहते हैं.

प्राइवेसी का किला

Ulaa का सबसे बड़ा हथियार है इसका जीरो-ट्रैकिंग पॉलिसी. बिल्ट-इन एड ब्लॉकर और मल्टी-टियर ट्रैकर ब्लॉकर से एड्स और स्पाईवेयर को ब्लॉक करता है. कोई टेलीमेट्री नहीं, मतलब Zoho आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री या सर्चेस को स्टोर नहीं करता. एन्क्रिप्टेड सिंक फीचर से बुकमार्क्स, पासवर्ड्स और हिस्ट्री को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट करता है. सेशन आइसोलेशन से वर्क और पर्सनल ब्राउजिंग अलग रहती है. क्रोम यूजर्स को ये फीचर इसलिए पसंद आएगा क्योंकि यहां कोई डेटा बेचने का डर नहीं.

मल्टी-मोड ब्राउजिंग

Ulaa में 5 मोड्स हैं, जो लाइफस्टाइल के हिसाब से कस्टमाइज्ड हैं : 

  • वर्क मोड : Zoho SSO इंटीग्रेशन से प्रोफेशनल यूजर्स के लिए.
  • पर्सनल मोड : डेली ब्राउजिंग के लिए.
  • किड्स मोड : पैरेंटल कंट्रोल्स, वेब फिल्टर्स और सेफ सर्च – बच्चों के लिए परफेक्ट.
  • डेवलपर मोड : वेब टेस्टिंग टूल्स के साथ.
  • ओपन सीजन मोड : एड ब्लॉकर ऑफ करके नॉर्मल ब्राउजिंग.

ये मोड्स टैब मैनेजमेंट को आसान बनाते हैं, स्मार्ट ग्रुपिंग से टैब्स ऑटो-ऑर्गनाइज होते हैं, जो RAM बचाता है. क्रोम के टैब ओवरलोड से परेशान यूजर्स को ये फीचर दीवाना बना देगा.

सिक्योरिटी और स्पीड

Ulaa CCA इंडिया रूट सर्टिफिकेट के साथ आता है, जो नेशनल सिक्योरिटी बढ़ाता है. 24-घंटे सिक्योरिटी पैच पॉलिसी से वल्नरेबिलिटीज फिक्स होती हैं. मशीन लर्निंग से फिशिंग डिटेक्शन, इन-ब्राउजर डिजिटल साइनिंग (Ulaa DigiSign) और मल्टीलिंगुअल सपोर्ट (13 इंडियन लैंग्वेजेस) इसे यूनिक बनाते हैं. स्पीड के मामले में क्रोम से बेहतर, कम बैटरी और RAM यूज. क्रॉस-प्लेटफॉर्म सिंक से डिवाइस चेंज करने पर डेटा ट्रांसफर आसान.

Chrome vs Ulaa

क्रोम की तरह फास्ट, लेकिन प्राइवेसी में मीलों आगे. क्रोम डेटा कलेक्ट करता है, Ulaa नहीं. ऐड ब्लॉकर बिल्ट-इन, एक्सटेंशन्स की जरूरत नहीं, किड्स मोड और वर्क इंटीग्रेशन से फैमिली और प्रोफेशनल्स दोनों खुश. हाल के रिव्यूज में यूजर्स कहते हैं, "क्रोम से बेहतर प्राइवेसी, कम लैग. " अगर आप इंडियन प्रोडक्ट सपोर्ट करना चाहते हैं, तो Ulaa डाउनलोड करें, ulaa.com से फ्री उपलब्ध.

Ulaa का भविष्य :

Zoho प्लान कर रहा है एजेंटिक AI इंटीग्रेशन, जो क्रोम को और टक्कर देगा. 'मेक इन इंडिया' के तहत ये ब्राउजर डिजिटल इंडिपेंडेंस का प्रतीक है. लेकिन चैलेंजेस हैं – क्रोम की गूगल सर्विसेज इंटीग्रेशन से मुकाबला. फिर भी, प्राइवेसी-कॉन्शस यूजर्स के लिए Ulaa गेम-चेंजर है. आज ही ट्राई करें और बताएं, क्या आप क्रोम छोड़ने को तैयार हैं? 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें