Advertisement

खोया या चोरी हुआ फोन? Sanchar Saathi ऐप कर देगा तुरंत लॉक और ट्रैक

Sanchar Saathi App: अगर फोन ब्लॉक है या डुप्लीकेट IMEI पर चल रहा है, तो Sanchar Saathi तुरंत अलर्ट दे देता है।
इस तरह आप सुरक्षित और भरोसेमंद फोन ही खरीद सकते हैं

04 Dec, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:00 PM )
खोया या चोरी हुआ फोन? Sanchar Saathi ऐप कर देगा तुरंत लॉक और ट्रैक
Image Source: Social Media

Sanchar Saathi App Features: अगर आपका फोन कभी खो गया हो या चोरी हो गया हो, तो सबसे बड़ी चिंता होती है कि आपके व्यक्तिगत डेटा और जानकारी गलत हाथों में न चले. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Sanchar Saathi ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप खासतौर पर इसलिए बनाया गया है ताकि हर यूजर अपने फोन को सुरक्षित रख सके और चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके.
Sanchar Saathi सिर्फ फोन ब्लॉक करने में मदद नहीं करता, बल्कि इसके कई ऐसे फीचर्स हैं जो चोरों के लिए फोन बेकार बना देते हैं.

चोरी या खोए फोन को तुरंत ब्लॉक करें


Sanchar Saathi का सबसे बड़ा फीचर है एक क्लिक में फोन ब्लॉक करना. जब आप ऐप में जाकर अपने फोन को “Lost/Stolen” मार्क करते हैं, तो फोन का IMEI नंबर पूरे देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों पर ब्लॉक हो जाता है. इसका मतलब है कि कोई भी उस फोन में सिम डालकर इस्तेमाल नहीं कर सकता. चोर के लिए वह फोन बस एक ईंट के जैसा बन जाता है.
 
फोन की लोकेशन ट्रैक करने का आसान तरीका


एक बार जब आप फोन ब्लॉक कर देते हैं, तो उसका हर इस्तेमाल ट्रैक किया जा सकता है.
अगर कोई चोर ब्लॉक हटाने या सिम बदलने की कोशिश करता है, तो फोन की लोकेशन सीधे पुलिस और संबंधित एजेंसियों तक पहुंच जाती है. इससे चोरी हुआ फोन वापस मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

Chakshu फीचर से फेक कॉल और स्कैम रोकें

आजकल फर्जी कॉल, व्हाट्सऐप मैसेज और स्कैम SMS आम हो गए हैं. Sanchar Saathi में Chakshu फीचर है, जो किसी भी संदिग्ध नंबर या स्कैम मैसेज को तुरंत रिपोर्ट करने की सुविधा देता है. सरकार और टेलीकॉम कंपनियां इस डेटा की मदद से संदिग्ध नंबर बंद कर देती हैं, जिससे धोखाधड़ी होने का खतरा कम हो जाता है.

अपने नाम पर कितने मोबाइल नंबर हैं


कभी-कभी धोखेबाज़ हमारे नाम पर बिना जानकारी के सिम निकाल लेते हैं और बाद में गलत कामों में इस्तेमाल करते हैं. Sanchar Saathi ऐप में आप सिर्फ एक क्लिक में देख सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं. अगर कोई संदिग्ध नंबर दिखे, तो उसे तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं और भविष्य में धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

 KYM (Know Your Mobile) से फोन की असलियत जांचें


अगर आप सेकेंड-हैंड फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो KYM फीचर बेहद मददगार है.
यह बताता है कि जिस फोन को आप खरीद रहे हैं उसका IMEI असली है या नहीं, या फोन चोरी का तो नहीं. अगर फोन ब्लॉक है या डुप्लीकेट IMEI पर चल रहा है, तो Sanchar Saathi तुरंत अलर्ट दे देता है।
इस तरह आप सुरक्षित और भरोसेमंद फोन ही खरीद सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें