Advertisement

Google Maps को टक्कर देने आया भारत का अपना Mappls ऐप, Arratai के बाद ट्रैवलिंग और नेविगेशन होगा और भी आसान

Arratai के बाद भारतीय स्वदेशी ऐप Mappls ने मचाया धमाका. Google Maps को टक्कर देने वाला यह ऐप अपने अनोखे फीचर्स और आसान यूजर इंटरफेस के कारण यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

12 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:41 AM )
Google Maps को टक्कर देने आया भारत का अपना Mappls ऐप, Arratai के बाद ट्रैवलिंग और नेविगेशन होगा और भी आसान


आरताई मैसेंजर ऐप की तहलका मचाने वाली सफलता के बाद अब Mappls ऐप ने स्वदेशी टेक का नया धमाका किया है. Zoho के आरताई ने WhatsApp को चुनौती देकर लाखों डाउनलोड्स हासिल किए, वहीं MapMyIndia का Mappls Google Maps को पछाड़ने की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2025 में Mappls ने Apple App Store के नेविगेशन कैटेगरी में Google Maps को पछाड़ा, और अब 30 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स के साथ यह 'इंडिया का Google Maps' बन चुका है. ISRO के साथ पार्टनरशिप और हाइपरलोकल फीचर्स के दम पर यह ऐप भारतीय सड़कों की जटिलताओं को आसानी से हैंडल करता है.  

आइए जानें कैसे यह स्वदेशी ऐप ग्लोबल जायंट को टक्कर दे रही है.

Arratai की सफलता से प्रेरित स्वदेशी लहर

Arratai ने सितंबर 2025 में 100 गुना यूजर ग्रोथ के साथ App Store में टॉप स्पॉट हासिल किया, जो Zoho की भारतीय मैसेजिंग ऐप है. इसी तरह, Mappls ने 2023 में Google Maps को पीछे छोड़ा और 2025 में अपनी UI को रिवैंप कर हाइपरलोकल फोकस बढ़ाया. MapMyIndia, जो 1995 से मैपिंग में है, ने ISRO के साथ 2021 में पार्टनरशिप की, जो NAVIC सैटेलाइट से इंडिजिनस मैपिंग देती है. यह ऐप अब COWIN, स्वच्छ भारत जैसे सरकारी प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्वदेशी ऐप्स की यह लहर आत्मनिर्भर भारत को मजबूत कर रही है.  

Mappls vs Google Maps

Google Maps ग्लोबल कवरेज में आगे है, लेकिन Mappls भारतीय संदर्भ में जीत रही है. Mappls का UI Google जैसा फेमिलियर है, लेकिन हाइपरलोकल डेटा जैसे हाउस नंबर्स, लेन डिटेल्स और रिमोट एरियाज में सटीकता देता है. Google Maps में कभी-कभी अपडेट्स लेट होते हैं, जबकि Mappls ISRO के सैटेलाइट इमेजरी से रीयल-टाइम अपडेट्स देती है. Apple Maps भी MapMyIndia के डेटा पर निर्भर है. 231 देशों में उपलब्ध Mappls अब McDonald's, Uber जैसी कंपनियों के साथ इंटीग्रेटेड है. यूजर्स का कहना है कि इंडिया के लिए Mappls ज्यादा प्रैक्टिकल है.  

होश उड़ा देने वाले फीचर्  

Mappls के फीचर्स देखकर आप दंग रह जाएंगे. सर्च में एग्जैक्ट हाउस एड्रेस, बिल्डिंग्स और स्टेप-बाय-स्टेप वॉयस गाइडेड डायरेक्शंस मिलते हैं, लाइव ट्रैफिक अपडेट्स और ETA के साथ. RealView 360-डिग्री पैनोरमिक व्यूज देता है, जो स्ट्रीट व्यू जैसा लेकिन की-लोकेशन्स पर फोकस्ड. ट्रैफिक कैमरा इंटीग्रेशन से स्पीड कैमरा अलर्ट्स आते हैं. GPS ट्रैकिंग, शेयर लोकेशन, इमेज/डॉक्यूमेंट शेयरिंग के अलावा IoT बेस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे इमरजेंसी SOS. ऑफलाइन मैप्स, EV चार्जिंग स्टेशन्स और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंटीग्रेशन भी हैं. प्राइवेसी-सेंट्रिक होने से डेटा इंडिया में ही स्टोर होता है.  

यूजर्स और एक्सपर्ट्स की राय

Team-BHP और Quora यूजर्स Mappls की सटीक नेविगेशन की तारीफ कर रहे हैं, खासकर सिटी ट्रैफिक में. एक यूजर ने कहा, "इंडियन रोड्स के लिए Mappls बेस्ट, Google से ज्यादा डिटेल्ड. " एक्सपर्ट्स बताते हैं कि Mappls की हाइपरलोकल एक्यूरेसी Google के मुकाबले बेहतर है, हालांकि ग्लोबल कवरेज में Google आगे. 2025 में Mappls ने OpenStreetMap को भी पछाड़ा. डाउनलोड Google Play या App Store से करें, यह फ्री है.  

स्वदेशी ऐप्स का सुनहरा भविष्यआरताई और Mappls जैसी ऐप्स आत्मनिर्भर भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. MapMyIndia लगातार इनोवेट कर रही है, जैसे फ्यूचर में बेहतर सैटेलाइट कवरेज. अगर आप Google Maps से तंग हैं, तो Mappls ट्राई करें, होश उड़ाने वाले फीचर्स का मजा लें. अपडेट्स के लिए बने रहें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें