Advertisement

Amazon Freedom Festival 2025: 1 अगस्त से कौड़ियों के भाव में बिक रहे हैं ये इलेक्ट्रिक गैजेट्स, ढेरों प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट

अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1 अगस्त से शुरू हो रही Amazon और Flipkart की सेल आपके लिए सुनहरा मौका है. प्राइम और प्लस मेंबर्स को पहले एक्सेस मिलेगा और SBI, HDFC जैसे बैंकों के कार्ड्स पर छूट से आपकी बचत भी बढ़ेगी.

29 Jul, 2025
( Updated: 29 Jul, 2025
01:40 PM )
Amazon Freedom Festival 2025: 1 अगस्त से कौड़ियों के भाव में बिक रहे हैं ये इलेक्ट्रिक गैजेट्स, ढेरों प्रोडक्ट्स पर मिल रही भारी छूट
Image Credit: Amazon

Great Freedom Festival 2025: त्योहारी सीज़न की शुरुआत से पहले Amazon और Flipkart एक बार फिर लेकर आ रहे हैं धमाकेदार सेल, जिसमें ग्राहकों को शानदार छूट और बेहतरीन ऑफर्स का फायदा मिलेगा. Amazon अपनी नई सेल 'Great Freedom Festival 2025' को 1 अगस्त से शुरू करने जा रहा है, जो कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले की सबसे बड़ी सेल मानी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ Flipkart भी अपनी 'Freedom Sale' को लेकर पूरी तरह तैयार है, जो 2 अगस्त से शुरू होगी. इन दोनों सेल्स को Independence Day सेल का नाम भी दिया जाता है क्योंकि यह हर साल अगस्त की शुरुआत में शुरू होती हैं और खूब धमाल मचाती हैं.

Prime और Plus मेंबर्स को मिलेगा पहले एक्सेस

Amazon की Great Freedom Festival सेल में Prime मेंबर्स को खास फायदा मिलने वाला है. उन्हें बाकी ग्राहकों की तुलना में 12 घंटे पहले सेल में मिलने वाले डील्स और ऑफर्स का एक्सेस मिलेगा. इसी तरह Flipkart पर भी Plus मेंबर्स को 1 दिन पहले यानी 1 अगस्त से ही अर्ली एक्सेस मिल जाएगा. यानी अगर आप इन प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्राइब्ड ग्राहक हैं, तो आपके लिए कुछ चुनिंदा डील्स सबसे पहले उपलब्ध होंगी.

स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और गैजेट्स पर बंपर छूट

इस बार की सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट की उम्मीद की जा रही है. Amazon की साइट पर बने माइक्रोसाइट से संकेत मिले हैं कि सेल के दौरान Apple, Samsung, Google जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट मिलेगी. इसके साथ ही मिड-रेंज फोन पर भी शानदार ऑफर्स मिलने वाले हैं, जिससे सामान्य ग्राहक भी हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस कम कीमत में खरीद सकेंगे.

लैपटॉप की बात करें तो Apple, Asus, Acer और Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर अच्छे डिस्काउंट्स की उम्मीद की जा रही है. हालांकि अभी Amazon ने डील्स की पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछली सेल्स को देखकर कहा जा सकता है कि ऑफर्स दमदार होंगे.

SBI और अन्य बैंक ऑफर्स से बढ़ेगी बचत

Amazon ने इस बार SBI कार्ड के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी मौजूद होंगी जिससे महंगे प्रोडक्ट्स को आसान किश्तों में खरीदा जा सकेगा.वहीं Flipkart की सेल में भी 15% तक की छूट या कैशबैक, और VIP तथा Plus मेंबर्स को अतिरिक्त 10% की छूट मिलने की संभावना है. Flipkart की ओर से '78 Freedom Deals' की भी चर्चा है, जिसमें 78% तक की छूट दी जा सकती है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Flipkart की 'Freedom Sale' भी होगी ज़बरदस्त

Flipkart अपनी सेल 2 अगस्त से शुरू करने वाला है, लेकिन Plus मेंबर्स को 1 अगस्त से ही डील्स का फायदा मिल जाएगा. सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज और ग्रॉसरी जैसी सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. हाल ही में खत्म हुई Flipkart की GOAT सेल में कई बड़े ब्रांड्स के फोन्स जैसे iPhone 16, Nothing Phone (3a), और Samsung Galaxy S24 पर भारी छूट दी गई थी, और यही उम्मीद इस सेल में भी की जा रही है.

खरीदारी का सुनहरा मौका

अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1 अगस्त से शुरू हो रही Amazon और Flipkart की सेल आपके लिए सुनहरा मौका है. प्राइम और प्लस मेंबर्स को पहले एक्सेस मिलेगा और SBI, HDFC जैसे बैंकों के कार्ड्स पर छूट से आपकी बचत भी बढ़ेगी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें