Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: पति Fahad Ahmed की हार से चिढ़ीं Swara Bhasker ने EVM पर फोड़ा ठिकरा !

राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। अणुशक्ति नगर सीट पर जीतने वाली सना मलिक को 49,341 वोट मिले जबकि फहाद अहमद को 45,963 वोट मिले और वह 3,378 मतों के हार गए।फहाद ने 16 फरवरी 2023 को स्वरा से शादी की थी।

24 Nov, 2024
( Updated: 24 Nov, 2024
01:15 PM )
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: पति Fahad Ahmed की हार से चिढ़ीं Swara Bhasker ने EVM पर फोड़ा ठिकरा !
फिल्म इंडस्ट्री की मुखर अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पति फहाद अहमद को हार का सामना करना पड़ा, जिसे लेकर 'रांझणा' अभिनेत्री का बयान सामने आया है। स्वरा ने ईवीएम पर अपनी भड़ास निकाली है।
अपनी बेबाकी के लिए लोकप्रिय ‘रांझणा’ अभिनेत्री ने पति फहाद अहमद के मुंबई के अणुशक्ति नगर से हारने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी को लेकर भड़ास निकाली है।

'वीरे दी वेडिंग' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद अहमद की लगातार बढ़त के बाद, राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99 प्रतिशत बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल जाती है और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजित पवार का उम्मीदवार बढ़त बना लेता है। पूरे दिन वोटिंग के बाद मशीनों की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज कैसे हो सकती है?"

अभिनेत्री ने आगे कहा, "99 प्रतिशत चार्ज बैटरियां भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?" इसके साथ ही स्वरा ने पोस्ट में चुनाव आयोग, सुप्रिया सुले, राहुल गांधी के साथ अन्य नेताओं को भी टैग किया है।इससे पहले स्वरा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पति फहाद का हौसला बढ़ाती नजर आईं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “पिछले महीने में बहुत कुछ हुआ! मैं अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रही हूं कि मैंने भारतीय चुनावी लोकतंत्र के बारे में जमीनी स्तर पर क्या सीखा है? यहां मेरे जीवन के सबसे यादगार अनुभव की एक झलक है। आपके लिए और भी बहुत कुछ है फहाद अहमद। कल अच्छा हो!"

राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। अणुशक्ति नगर सीट पर जीतने वाली सना मलिक को 49,341 वोट मिले जबकि फहाद अहमद को 45,963 वोट मिले और वह 3,378 मतों के हार गए।

बता दें कि फहाद ने 16 फरवरी 2023 को स्वरा से शादी की थी। कपल के एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है। फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे।स्वरा भास्कर ने ‘रांझणा’ और 'तनु वेड्स मनु' समेत कई सफल फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है।

input - IANS

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement