Advertisement

NSA अजीत डोभाल की थ्योरी ने चौंकाया, ज्योतिष-तर्क और X फैक्टर…मुगल काल में कैसे बदलती थी सत्ता? जानें

NSA अजीत डोभाल ने मुगल काल में ज्योतिष और ग्रहों के प्रभाव के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि, ज्योतिष ने औरंगजेब के पतन की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. साथ ही X फैक्टर कितना मायने रखता है ये भी समझाया.

07 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:02 PM )
NSA अजीत डोभाल की थ्योरी ने चौंकाया, ज्योतिष-तर्क और X फैक्टर…मुगल काल में कैसे बदलती थी सत्ता? जानें

सुरक्षा के मोर्चे पर भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजीत डोभाल ने अब ग्रहों की चाल और ज्योतिष विद्या पर नई थ्योरी दी है. उन्होंने ऐसा लॉजिक दिया है जिससे लोग सोचने पर मजबूर हो गए. अजीत डोभाल ने लाइफ के X फैक्टर के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ज्योतिष और शास्त्र सत्ता की दिशा भी तय करते हैं. 

भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राजधानी दिल्ली में एक बुक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की. ये मौका था पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर की नई किताब ‘After Me Chaos: Astrology in the Mughal Empire’ के विमोचन का. इस बुक के मायने समझाते हुए अजीत डोभाल ने लाइफ के X फैक्टर के बारे में गहराई से बताया. उन्होंने कहा, मानव जीवन में एक ऐसा ‘X फैक्टर’ होता है, जो तर्क, लॉजिक या तथ्यों से परे जाकर हमारे भाग्य और इतिहास की दिशा तय करता है. 

मुगल काल में क्या थी ज्योतिष और खगोल शास्त्र की अहमियत? 

चूंकि एम जे अकबर की किताब मुगल काल में ज्योतिष और ग्रहों के प्रभाव पर आधारित है. इस पर प्रकाश डालते हुए NSA डोभाल ने कहा कि,  किताब यह समझने का प्रयास करती है कि मुगल काल में ज्योतिष और खगोल शास्त्र केवल विश्वास नहीं बल्कि सत्ता और फैसलों की प्रक्रिया का हिस्सा थे. 

उन्होंने कहा, यह किताब बताती है कि किस तरह उस दौर के शासक अपने असुरक्षा बोध को दूर करने के लिए तारों और ग्रहों में उत्तर खोजते थे. 

क्या होता है X फैक्टर? 

अजित डोभाल ने मानव जीवन के X फैक्टर को स्पष्टता से समझाया. उन्होंने कहा, इस किताब में जीवन के उस अज्ञात तत्व को समझाने की कोशिश की गई है, जो किसी व्यक्ति के भाग्य को प्रभावित करता है. मानव जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें न तर्क से समझाया जा सकता है, न विज्ञान से. यही वो ‘X फैक्टर’ है जो किसी व्यक्ति या सभ्यता के इतिहास की दिशा बदल देता है.

उन्होंने X फैक्टर को समझाने के लिए अकबर के शासन का उदाहरण भी दिया. डोभाल ने कहा कि अगर सम्राट अकबर का जन्म कुछ घंटे पहले या बाद में हुआ होता, तो शायद उनकी किस्मत कुछ और होती. यह किताब दिखाती है कि मुगल काल के कई बड़े फैसले ज्योतिषीय गणनाओं से प्रभावित थे.

औंरगजेब के लिए ज्योतिषी ने क्या भविष्यवाणी की थी? 

अजीत डोभाल ने दावा किया कि, मुगल काल के शासक चाहे वे अकबर हों या औरंगजेब सभी में यह मान्यता थी कि ग्रहों की चाल और समय के संकेत जीवन और शासन को प्रभावित करते हैं. एमजे अकबर की किताब का जिक्र करते हुए डोभाल आगे कहते हैं, औरंगजेब के एक ज्योतिषी, फाजिल खान ने भविष्यवाणी की थी कि उसके बाद मुगल साम्राज्य का पतन होगा और वही हुआ. डोभाल ने कहा कि, जो लोग असुरक्षित महसूस करते हैं, वे भविष्य को समझने की कोशिश करते हैं. यही असुरक्षा उन्हें ज्योतिष की ओर ले जाती है, ताकि वे जीवन में सुधार के लिए हल ढूंढ सकें. 

‘After Me Chaos’ किताब के बारे में क्या कहा? 

यह भी पढ़ें

अजित डोभाल ने एमजे अकबर की किताब ‘After Me Chaos’ पर कहा कि, बुक हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि इंसान किस हद तक अपने भविष्य को समझने और नियंत्रित करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा, यह केवल इतिहास नहीं, बल्कि यह समझने का प्रयास है कि सत्ता, भय और भाग्य का खेल कैसे चलता है. यानी सत्ता किसी भी समय की हो, शासक, राजा या नेता अपने भाग्य के लिए ज्योतिष और ग्रहों के अनुसार कुछ कदम उठाते हैं. अजीत डोभाल ने इस थ्योरी के साथ लोगों को X फैक्टर पर सोचने को मजबूर कर दिया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें