Advertisement

45 मिनट में ढूंढ निकाले गए बिल में छिपे गुनहगार पुलिस का डंडा चलते ही उगले गुनाह के सारे राज़!

45 मिनट में ढूंढ निकाले गए बिल में छिपे गुनहगार पुलिस का डंडा चलते ही उगले गुनाह के सारे रा

Created By: NMF News
26 May, 2024
( Updated: 26 May, 2024
12:48 AM )
45 मिनट में ढूंढ निकाले गए बिल में छिपे गुनहगार पुलिस का डंडा चलते ही उगले गुनाह के सारे राज़!
सलाखों के पीछे खड़े इन दो चेहरों को शायद आप इतनी आसानी से ना पहचान पाएं ।लेकिन जब आप इन दोनों का परिचय जानेंगे तो यकीन मानिए आप इन दोनों से नफरत होने लगेगी और आप भी यही कहेंगे कि उन्हें जितनी कड़ी से कड़ी सजा हो मिलनी चाहिए । ये हैं गुप्ता बंधु । अगर इतना हिंट भी काफी नहीं तो थोड़ा इनके बारे में और जानते हैं ।इनकी पूरी कहानी जानने से पहले बस इतना जान लीजिए कि इन दोनों की वजह से साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति की कुर्सी चली गई ।रातों रात राष्ट्रपति के सामने जेल जाने की नौबत आ गई।इन दोनों ने खड़े खड़े साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति और उस देश के खजाने को कंगाल कर दिया था।

बहरहाल इन दोनों की वजह से देहरादून के एक नामी और ईमानदार बिल्डर को आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवानी पड़ी । दरअसल देहरादून के एक नामी बिल्डर सतिंदर साहनी उर्फ बाबा साहनी ने एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था । इस सुसाइड नोट में गुप्ता ब्रदर्स का नाम था ।इसके आधार पर पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए इन दोनों भाइयों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। 

देहरादून के सतेन्द्र साहनी,  गुप्ता ब्रदर्स के साथ मिलकर कई प्रजोक्ट्स पर काम कर रहे थे।
बलजीत सोनी के जरिए सतेन्द्र साहनी और गुप्ता ब्रदर्स की मुलाकात हुई थी ।
इसी दौरान किसी प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए सतेन्द्र साहनी और गुप्ता ब्रदर्स में विवाद हो गया ।
तभी गुप्ता ब्रदर्स ने दबाव बनाने के लिए सहारनपुर में सतेन्द्र साहनी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
इसका बाद गुप्ता ब्रदर्स ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और डिमांड करने लगे कि सारे प्रोजेक्ट्स को उनके नाम कर दो।
खबर है सतेन्द्र साहनी को गुप्ता ब्रदर्स ने कई गुंडों से धमकियां भी दिलवाई।
गुप्ता ब्रदर्स ने साहनी के बेटे और दामाद को भो फंसाने की धमकी दी थी।

गुप्ता ब्रदर्स की इन धमकियों और टॉर्चर से परेशान होकर सतेन्द्र साहनी ने सुसाइड कर ली। सतेन्द्र साहनी उर्फ बाबा साहनी ने भी पुलिस को गुप्ता ब्रदर्स की शिकायत की थी लेकिन तब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। सतेन्द्र साहनी उत्तराखंड के नामी बिल्डर्स में एक थे । लिहाजा इस घटना के सिर्फ 45 मिनट में ही जीजा साला को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें गुप्ता ब्रदर्स का बड़ा भाई अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। ये गुप्ता ब्रदर्स उस तेजाब की तरह हैं, जो जहां जाते हैं, उस घर परिवार और इलाके को तबाह कर देते हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा के साथ जो इन गुप्ता भाइयों ने किया वो इसका सबसे परफेक्ट एक्जाम्मपल है।अब जरा डिटेल में समझते हैं गुप्ता बंधुओं के काले कारनामे के बारे में समझते हैं ।

गुप्ता ब्रदर्स उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।
ये तीन भाई हैं, जिनमें सबसे बड़ा अजय गुप्ता, दूसरा भाई अतुल गुप्ता है और इनका एक तीसरा भाई भी है।
जेकब ज़ूमा 2009 से 2022 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थे।
भारत से साउथ अफ्रीका व्यापार करने गए गुप्ता ब्रदर्स ने जेकब ज़ूमा से नजदीकियां बढ़ाई।
धीरे धीरे सरकार के भीतर घुस गए और फैमिली रिलेशन के आधार पर ट्रेड कॉन्ट्रेक्ट हासिल करना।
हाई-प्रोफाइल सरकारी नियुक्तियों को प्रभावित करना, राज्य के धन का दुरुपयोग करने का आरोप भी है।

सतेन्द्र सिंह की मौत ना होती, अगर गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ वक्त पर कार्रवाई हो जाती। खैर आपके हिसाब ने ऐसे इंटरनेशनल लुटेरों और ब्लैक मेलर्स के खिलाफ किस तरह का एक्शन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें