Advertisement

बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार की बहू है ये एक्ट्रेस, शादी की वजह से करियर पर लगा ब्रेक, आज बॉलीवुड पर कर रही हैं राज

बॉलीवुड की इस जानी मानी एक्ट्रेस को बचपन से ही डांस और अभिनय में रुचि थी, और अपनी रुचि को बढ़ाते हुए उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया और फिर उन्हें साल 2003 में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला, हालांकि शादी के बाद करियर पर ब्रेक लग गया.

20 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:13 AM )
बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार की बहू है ये एक्ट्रेस, शादी की वजह से करियर पर लगा ब्रेक, आज बॉलीवुड पर कर रही हैं राज

सलमान खान के साथ एलबम सॉन्ग से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली दिव्या कुमार खोसला आज भी बतौर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और निर्माता काम कर रही हैं. एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'एक चतुर नार' है. दिव्या गुरुवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. 

एक ही फिल्म करने के बाद करियर पर लगा ब्रेक 

दिव्या खोसला को बचपन से ही डांस और अभिनय में रुचि थी, और अपनी रुचि को बढ़ाते हुए दिव्या ने मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया और फिर उन्हें साल 2003 में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. दोनों को साथ में 'तेरा मेरा दिल' एलबम के 'हनी-हनी' गाने में देखा गया, जिसके बाद दिव्या की एंट्री होती है फिल्म "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" में. इस फिल्म का गाना "मेरे सिर दुपट्टा मेरे यार का" उनके डांस और मासूमियत की वजह से काफी फेमस हुआ था, लेकिन एक ही फिल्म करने के बाद करियर पर ब्रेक लग गया. 

शादी के बाद निर्देशन के रूप में रखा कदम 

दिव्या ने खुद बताया था कि शादी के बाद उन्हें फिल्म करने की मनाही थी. दिव्या ने बताया कि एक्टिंग छोड़कर घर बैठने का फैसला करना मुश्किल था, लेकिन शादी के बाद ही वे निर्देशन के बारे में सोच पाईं.  उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि टी-सीरीज के प्रमुख और उनके पति भूषण कुमार से शादी से उनके करियर की दिशा ही बदल गई थी. उनके पति ने ही उन्हें निर्देशन में कदम रखने की सलाह दी और उसकी बारीकियां सीखने में भी मदद की. 

साल 2014 में किस फिल्म का किया था डायरेक्शन?

अपने करियर को बतौर निर्देशक आगे बढ़ाने के लिए दिव्या ने सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग सीखी और कई गानों को निर्देशित किया, लेकिन असली परीक्षा थी फिल्म को निर्देशित करने की. साल 2014 में नए चेहरों के लॉन्च के साथ दिव्या खोसला फिल्म 'यारियां' लेकर आईं, जिसके गाने और फिल्म दोनों ही सुपरहिट साबित हुए. इस फिल्म के बाद दिव्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई फिल्में और गाने रिलीज किए.

बतौर एक्टर इन फिल्मों में किया काम 

दिव्या खोसला ने "सनम रे," सरदार का ग्रैंडसन, इंदु की जवानी," और "रॉय" समेत कई फिल्मों में बतौर निर्माता काम किया और फिल्म 'मरजावां' में बतौर निर्देशक काम किया था. निर्माता और निर्देशक बनने के बाद अब बारी थी पर्दे पर छाने की. एक्ट्रेस साल 2021 में जॉन अब्राहम के साथ 'सत्यमेव जयते 2' में दिखाई दी, जिसके बाद उन्हें 2023 में आई फिल्म यारियां 2 में देखा गया और साल 2025 में उनकी फिल्म 'एक चतुर नार' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

सबसे अमीर परिवार की बहू है दिव्या

यह भी पढ़ें

दिव्या कुमार खोसला बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवार की बहू है. जिनका नेटवर्थ 10 हजार करोड़ का है. हुरून इंडिया की एक खबर के मुताबिक, भूषण कुमार का परिवार न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 10,000 करोड़ है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें