Advertisement

“सलमान खान को पसलियां तोड़ने...” Aamir Khan ने Salman Khan पर ऐसा बयान देकर बवाल काट दिया !

इसके बाद आमिर ने सलमान को असली सिकंदर घोषित कर दिया। अभिनेता ने फिर फिल्म निर्माता से कहा, "सलमान असली सिकंदर हैं, वे बेहतर डांसर हैं। अब बताइए कि एक्शन में कौन बेहतर है?"

28 Mar, 2025
( Updated: 28 Mar, 2025
12:29 PM )
“सलमान खान को पसलियां तोड़ने...” Aamir Khan ने Salman Khan पर ऐसा बयान देकर बवाल काट दिया !
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने पुराने दोस्त और साथी अभिनेता सलमान खान के बारे में एक मजेदार टिप्पणी की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि सलमान को ‘पसलियां तोड़ने’ की आदत है। दोनों सुपरस्टार निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस के साथ एक स्पेशल क्वेश्चन सेशन में शामिल हुए, जहां उन्होंने दिलचस्प बातचीत की। 

आमिर ने सलमान पर क्यों दिया ऐसा बयान ! 

‘सिकंदर मीट्स गजनी’ टाइटल वाले इस वीडियो में आमिर खान ने मुरुगादॉस से मजाकिया अंदाज में पूछा, "सलमान और मेरे में से असली सिकंदर कौन है और कौन बेहतर डांसर है?"

इस पर निर्देशक ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया, "सलमान अपनी पसलियां तोड़ते हैं।" आमिर ने तुरंत कहा, "सर, सिर्फ अपनी ही पसलियां नहीं, वे दूसरों की पसलियां भी तोड़ते हैं, लेकिन मैं पूछ रहा हूं - कौन बेहतर डांसर है?"

इसके बाद आमिर ने सलमान को असली सिकंदर घोषित कर दिया। अभिनेता ने फिर फिल्म निर्माता से कहा, "सलमान असली सिकंदर हैं, वे बेहतर डांसर हैं। अब बताइए कि एक्शन में कौन बेहतर है?"

आमिर ने सलमान को क्यों बताया बेहतर ?

जवाब में, सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "कौन बेहतर अभिनेता है? कौन ज्यादा मेहनत करता है? कौन ज्यादा ईमानदार है?"

इस पर, आमिर ने हंसते हुए कहा, "सब बोरिंग बातें हैं। कोई अभिनेता नहीं, सलमान ही बेहतर हैं।"

उल्लेखनीय है कि सलमान और आमिर के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है। दोनों साथ में  फिल्म में भी काम कर चुके हैं। कल्ट क्लासिक ‘अंदाज अपना अपना’ में एक साथ अभिनय किया है। वे अक्सर एक-दूसरे के प्रोजेक्ट का समर्थन करते हैं। सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रचार के दौरान यह दोस्ती एक बार फिर देखने को मिली।

30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर !

सलमान हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे।सलमान खान वर्तमान में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जहां वह पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Source Input - IANS 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement