Advertisement

जया बच्चन ने सच में निरहुआ को लाठी से पीटा, बीजेपी नेता बोले- वो बहुत गुस्सैल हैं

सपा सांसद जया बच्चन की छवि एक गुस्सैल नेता की है, जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आ जाता है और कई बार तो पब्लिक प्लेटफार्म पर उन्हें गुस्सा होते हुए भी देखा गया है, वहीं अब भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने जया बच्चन को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है.

26 Sep, 2025
( Updated: 27 Sep, 2025
03:52 AM )
जया बच्चन ने सच में निरहुआ को लाठी से पीटा, बीजेपी नेता बोले- वो बहुत गुस्सैल हैं

जया बच्चन के बारे में कौन नहीं जानता, जो अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. समाजवादी पार्टी से सांसद हैं और बॉलीवुड की एक महान कलाकार भी हैं, जो हिंदी, बंगाली, मराठी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म भी कर चुकी हैं और एक भोजपुरी फिल्म तो ऐसी की. जिसमें उन्हें फिल्म के एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को लाठी से पीटने की एक्टिंग करनी थी. लेकिन भड़कीं जया बच्चन ने तो सच में निरहुआ को पीट दिया था. जिसका खुलासा खुद निरहुआ ने किया है. 

बात-बात पर जया बच्चन को आता है गुस्सा

दरअसल सपा सांसद जया बच्चन की छवि एक गुस्सैल नेता की है, जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आ जाता है और कई बार तो पब्लिक प्लेटफार्म पर उन्हें गुस्सा होते हुए भी देखा गया है. कुछ ही दिनों पहले एक ऐसी वीडियो सामने आई थी, जिसमें जया बच्चन सेल्फी लेने वाले एक युवक पर बुरी तरह से भड़क गई थीं और गुस्से में उसे दूर झटक दिया था. 

जया बच्चन के गुस्से का शिकार हो चुके हैं निरहुआ

वहीं भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव भी जया बच्चन के गुस्से का शिकार हो चुके हैं. जब साल 2012 में उन्होंने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म गंगा देवी में काम किया था. जया बच्चन से मार खाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव ने इस बात का जवाब अब जाकर किया है. 

जया बच्चन पर निरहुआ का बड़ा खुलासा 

जब सिद्धार्थ कनन ने एक इंटरव्यू में उनसे पूछा कि जया जी बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो उतनी ही गुस्सेवाली भी हैं, वो अक्सर पैपराजी को डांट देती हैं, ऐसा कभी आपने फेस किया ? 

जिस पर निरहुआ ने जवाब देते हुए कहा, ““एक सीन था जिसमें मुझे अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था और मेरी मां का किरदार निभा रहीं जया जी को मुझे डांटना और डंडे से पीटना था. लेकिन नाटक करने के बजाय, उन्होंने मुझे सच में मारा. और उन्होंने मुझे जोर से मारा! वो बहुत गुस्सैल हैं”

‘उन्होंने मुझे एक-दो बार पीटा’

निरहुआ ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे एक-दो बार पीटा, और मैंने उनसे कहा, ‘आप मुझे सच में मार रही हो!’ उन्होंने जवाब दिया, ‘तो फिर तुमने मेरी बहू को क्यों पीटा?’ मैंने कहा, ‘वो तो बस अभिनय था, लेकिन आपने मुझे सच में मारा!'”

‘मैंने इसे प्रसाद माना’

निरहुआ यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा, “हो सकता है कि ये अनजाने में हुआ हो, लेकिन मुझे सचमुच बहुत हर्ट हुआ था. फिर भी, मैंने इसे प्रसाद माना. आखिर कितने लोगों को जया बच्चन और अमिताभ बच्चन, दोनों के साथ काम करने का मौका मिला है?”

जब अमिताभ का सुन भड़क गईं थी जया

जया बच्चन का गुस्सा सिर्फ फिल्मी सेट तक ही सीमित नहीं है. वो समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं और एक बार तो ऐसा हुआ कि तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ कर उन्हें संबोधित कर दिया था, जिस पर जया बच्चन बीच सदन में ही धनखड़ पर भड़क गई थीं… और दोनों के बीच गरमागरम बहस हो गई थी. 

धनखड़ ने जया पर किया था पलटवार 

बीच सदन में जया बच्चन ने जब तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ के टोन पर सवाल उठाया तो उन्होंने भी पलटवार करते हुए यहां तक कह दिया था कि आप होंगी सेलिब्रिटी लेकिन संसद में आपको डेकोरम समझना होगा. संसद में छिड़ी इस बहस से आप समझ सकते हैं कि सड़क से लेकर संसद तक, यहां तक कि फिल्मी सेट पर भी किस कदर जया बच्चन बात-बात पर भड़क जाती हैं. 

यह भी पढ़ें

अब जया के इसी गुस्से का शिकार पूर्वी बीजेपी सांसद निरहुआ भी हो चुके हैं.  जब उन्होंने फिल्म के सेट पर निरहुआ को सच में पीट दिया था. हालांकि निरहुआ इसे प्रसाद मानते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें