Advertisement

Bigg Boss 19: अशनूर कौर-अभिषेक बजाज के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये एक सच्चा और पवित्र रिश्ता है

बिग बॉस 19 में अशनूर और अभिषेक दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे अधिक कुछ नहीं. अब इस पर अशनूर कौर के पैरेंट्स का रिएक्शन भी आ गया है. उनके माता-पिता, अवनीत कौर और गुरमीत कौर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए काफी कुछ कहा है.

09 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:55 PM )
Bigg Boss 19: अशनूर कौर-अभिषेक बजाज के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये एक सच्चा और पवित्र रिश्ता है

 ‘बिग बॉस 19’ में अशनूर कौर को उनके गेम के लिए मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सह-प्रतियोगी अभिषेक बजाज के साथ उनकी दोस्ती घर के अंदर और बाहर, दोनों जगह चर्चा का विषय रही है.

अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी

 वहीं अशनूर और अभिषेक दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे अधिक कुछ नहीं. अब इस पर कंटेस्टेंट अशनूर कौर के पैरेंट्स का रिएक्शन भी आ गया है. अशनूर कौर के माता-पिता, अवनीत कौर और गुरमीत कौर, ने आईएएनएस से खास बातचीत में ‘बिग बॉस 19’ में अशनूर कौर के गेम और अभिषेक बजाज संग उनके रिश्ते पर बात की. 

‘यह एक सच्चा और पवित्र रिश्ता है’

जब आईएएनएस ने उनसे अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की फ्रेंडशिप के बारे में पूछा तो उनके पिता गुरमीत सिंह ने कहा, "यह एक सच्चा और पवित्र रिश्ता है. अशनूर आसानी से दोस्त नहीं बनातीं. वह एक छोटा सा दायरा पसंद करती हैं. बिग बॉस के घर के अंदर भी वह कुछ लोगों के करीब हैं, अभिषेक, प्रणीत, और गौरव खन्ना. हमें अभिषेक के साथ उनकी दोस्ती से कोई समस्या नहीं है. यह सच्चा है और भावनात्मक सहारा देता है.”

‘दोनों ही अपना-अपना गेम खेल रहे हैं’

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस रिश्ते ने घर के अंदर अशनूर के प्रदर्शन को प्रभावित किया है, तो उनकी मां अवनीत कौर ने कहा, ''बिल्कुल नहीं. दोस्तों और नैतिक समर्थन का होना जरूरी है. दोनों ही अपना-अपना गेम खेल रहे हैं. दरअसल, अशनूर समझ गई है कि उसे अब खुद पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, और वह यह बखूबी कर रही है.’’

‘हर चीज पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं’

अशनूर की मां ने आगे कहा, "हर कोई उसके बारे में कुछ न कुछ अच्छी बातें कहता है. मैं यही सलाह दूंगी कि हर चीज पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं होती. कुछ चीजों से बचना और अपनी ऊर्जा बचाना ठीक है. लेकिन, अब वह 'बिग बॉस' के बाद जीवन के एक नए दौर में कदम रख रही है, तो मैं उससे कहूंगी कि जरूरत पड़ने पर बोलें, अपनी गरिमा बनाए रखें, लेकिन जब कोई हद पार करे तो पीछे न हटें.”

अशनूर कौर-फरहाना भट्ट के झगड़े पर क्या बोले पैरेंट्स?

‘बिग बॉस 19’ में कुछ दिनों पहले अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिली थी. इस झगड़े के बाद फरहाना ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद अशनूर कौर की आंखों में आंसू आ गए. उनके पैरेंट्स ने बताया कि वह अपनी बेटी को यूं रोता देख काफी दुखी हुए. यही नहीं, वे तो उसे घर से बाहर निकालने के बारे में भी सोचने लगे थे. 

ये 6 घरवाले हुए नॉमिनेट

यह भी पढ़ें

इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 6 लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस 19 से इस हफ्ते किसका सफ़र खत्म होता है. आख़िर सलमान शो से किसकी छुट्टी करते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें