Advertisement

Bigg Boss 19: सलमान खान का मजाक उड़ाना प्रणीत मोरे को पड़ा भारी, नेशनल टीवी पर हो गई किरकिरी

बिग बॉस के पहले वीकेंड का वार पर सलमान खान कॉमेडियन प्रणीत मोरे की फटकार लगाते नज़र आए. एक्टर का मजाक बनाना प्रणीत को भारी पड़ गया है.

01 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:53 AM )
Bigg Boss 19: सलमान खान का मजाक उड़ाना प्रणीत मोरे को पड़ा भारी, नेशनल टीवी पर हो गई किरकिरी

बिग बॉस सीजन 19 ने शुरु होते ही धमाल मचाना शुरु कर दिया है, शो में इन दिनों झगड़े देखने को मिल रहे हैं, वहीं सीज़न का पहला वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार रहा, इस दौरान सलमान ने कई घरवालों की क्लास लगाई. 

सलमान ने प्रणीत मोरे की लगाई क्लास

वहीं इस दौरान एक कंटेस्टेंट को सलमान खान ने सख्त हिदायत दे दी. अपना मजाक बनाने के लिए सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट की धज्जियां उड़ा दीं. दरअसल सलमान कॉमेडियन प्रणीत मोरे की फटकार लगाते नज़र आए. 

सलमान ने प्रणीत को सबक सिखाते हुए कहा, 'प्रणीत स्टैंडप कॉमेडियन मुझे पता है कि आप लोगों को हंसाने के लिए मेरी मजाक बना रहे थे. क्या सच में बिलो द बैल्ट जाने की जरुरत थी. आपने मेरे बारे में काफी कुछ बोला है जो कि सही नहीं है...'

‘आपको मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए’

सलमान ने आगे कहा, “अगर मैं आपकी जगह ऐसे जोक्स मारता तो आप कैसे रिएक्ट करते. आप मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आपको मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.”

सलमान ने डांट खाते ही परेशान हो गए प्रणीत

अब सलमान खान का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं नेशनल टीवी पर सलमान खान से डांट खाते हुए प्रणीत मोरे भी हैरान परेशान हो गए. सलमान खान से बात करते हुए प्रणीत मोरे अपना चेहरा बार बार छिपाते नजर आए. सलमान खान का गुस्सा देख इस दौरान सभी घरवाले दंग रह गए. 

फैंस ने भी प्रणीत मोरे को लगाई फटकार 

अब जिस तहस से सलमान खान ने प्रणीत मोरे की क्लास लगाई है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. ज़्यादातर लोग सलमान खान समर्थन करके प्रणीत की खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, More ka moye moye kr diya Salman khan ne

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, Itne jaldi treatment milgeya

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Ab to pura season vat lagegi

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Ye elvish or samlan dono ko upper joke keya tha aaj esko sahi treatment mela hai

घर से बेघर होने के लिए ये 7 लोग हुए थे नॉमिनेट

इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया था. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया था , उनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज के नाम शामिल थे. हालांकि इस हफ्ते कोई भी बेघर नहीं हुआ है. 

घर में मौजूद हैं 16 कंटेस्टेंट मौजूद

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें फराहना, बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें