Advertisement

TVS Apache की धमाकेदार वापसी, स्टाइलिश लुक और नए फीचर्स के साथ हुई लांच

TVS Apache Launch: 20वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च की गई ये लिमिटेड एडिशन बाइक्स और नए 4V वैरिएंट ये साबित करते हैं कि Apache अब सिर्फ एक बाइक नहीं रही. यह अब पावर, टेक्नोलॉजी और रेसिंग स्पिरिट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बन चुकी है। जो लोग परफॉर्मेंस और स्टाइल को एक साथ चाहते हैं, उनके

08 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:54 AM )
TVS Apache की धमाकेदार वापसी, स्टाइलिश लुक और नए फीचर्स के साथ हुई लांच
Image credit: TVS Apache

TVS Apache Launch: भारत की सबसे फेमस परफॉर्मेंस बाइक ब्रांड में से एक है Apache, और इसने अब अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कंपनी ने Apache के कई लिमिटेड एडिशन मॉडल्स लॉन्च किए हैं. साथ ही, कुछ मौजूदा मॉडल्स को भी नए और दमदार फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है. Apache अब सिर्फ तेज़ दौड़ने वाली बाइक नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फील से भी भरपूर हो गई है.

लिमिटेड एडिशन Apache, स्टाइलिश लुक और नए फीचर्स के साथ

TVS ने अपनी 20वीं सालगिरह के मौके पर Apache RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, RTR 310 और RR 310 के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन बाइक्स को खास बनाने के लिए इनमें ब्लैक-एंड-शैंपेन-गोल्ड कलर थीम दी गई है, जो काफी रिच और स्पेशल लगती है। साथ ही, अब ये बाइक्स डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग पोर्ट और 20th एनिवर्सरी का खास लोगो के साथ आती हैं. इन बाइक्स की कीमत करीब ₹1.37 लाख से शुरू होकर ₹3.37 लाख तक जाती है.

नई टेक्नोलॉजी के साथ आए नए टॉप-एंड वैरिएंट्स

TVS ने RTR 160 4V और RTR 200 4V को भी नए फीचर्स से लैस किया है. अब इनमें LED हेडलैम्प्स, DRLs, और पूरी तरह से LED लाइटिंग सिस्टम मिल रहा है. सबसे खास बात है इनका 5-इंच TFT डिस्प्ले, जिसमें Bluetooth कनेक्टिविटी और वॉइस असिस्ट फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा अब इन बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो आमतौर पर महंगी बाइक्स में ही मिलते थे. नई बाइक्स रेसिंग रेड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रेनाइट ग्रे जैसे रंगों में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत करीब ₹1.28 लाख से ₹1.59 लाख तक है.

Apache की अब तक की सफर की कहानी

Apache बाइक की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. तब से अब तक कंपनी इसकी 65 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. यह बाइक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि 80 से ज्यादा देशों में बिकती है। TVS की रेसिंग टेक्नोलॉजी को दुनियाभर में पसंद किया जाता है, और यही वजह है कि Apache को एक परफॉर्मेंस बाइकर की पहली पसंद माना जाता है.

कंपनी का क्या कहना है?

TVS मोटर कंपनी के CEO के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि Apache की सफलता हमारे 6.5 मिलियन यानी 65 लाख से ज्यादा ग्राहकों की वजह से संभव हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में TVS और नए सेगमेंट्स में उतरने की तैयारी कर रही है, ताकि राइडर्स को और ज्यादा एडवांस और पावरफुल अनुभव दिया जा सके.

Apache: सिर्फ बाइक नहीं, रेसिंग DNA का नाम है

20वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च की गई ये लिमिटेड एडिशन बाइक्स और नए 4V वैरिएंट ये साबित करते हैं कि Apache अब सिर्फ एक बाइक नहीं रही. यह अब पावर, टेक्नोलॉजी और रेसिंग स्पिरिट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बन चुकी है। जो लोग परफॉर्मेंस और स्टाइल को एक साथ चाहते हैं, उनके

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें