Advertisement

टाटा की कारों ने मचाया धमाल, सिर्फ एक महीने में 74,705 यूनिट्स की बिक्री

अपनी सेफ और मजबूत कारों के लिए मशहूर टाटा मोटर्स ने बिक्री के आंकड़ों में महिंद्रा और ह्यूंडई जैसी बड़ी कंपनियों को पछाड़ दिया, और अब वह भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी बन गई है

01 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
04:23 PM )
टाटा की कारों ने मचाया धमाल, सिर्फ एक महीने में 74,705 यूनिट्स की बिक्री
Image Source: Social Media

Tata Motors: अक्टूबर 2025 का महीना भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बेहद खास रहा. एक ओर 22 सितंबर से लागू हुआ GST 2.0 और दूसरी ओर नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों का सीजन, दोनों ने मिलकर कार कंपनियों की बिक्री को नई ऊंचाई दी. इसी बीच, टाटा मोटर्स ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरे बाजार को चौंका दिया. अपनी सेफ और मजबूत कारों के लिए मशहूर टाटा मोटर्स ने बिक्री के आंकड़ों में महिंद्रा और ह्यूंडई जैसी बड़ी कंपनियों को पछाड़ दिया, और अब वह भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल निर्माता कंपनी बन गई है.

टाटा मोटर्स ने रचा इतिहास, दूसरे नंबर पर कब्जा

  • सरकारी पोर्टल Vahan Data के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2025 में 74,705 गाड़ियां बेचीं.
  • इसके मुकाबले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 66,800 यूनिट्स और ह्यूंडई ने 65,045 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.
  • इस तरह टाटा ने महिंद्रा को 7,905 यूनिट्स और ह्यूंडई को 9,660 यूनिट्स से पीछे छोड़ दिया.
  • बीते कुछ महीनों में टाटा की ग्रोथ ग्राफ लगातार ऊपर जा रही थी.
  • अगस्त में कंपनी ने 38,286 यूनिट्स बेचीं,
  • सितंबर में यह बढ़कर 41,151 यूनिट्स हुईं,
  • और अक्टूबर में कंपनी ने जबरदस्त उछाल लेते हुए 81% की मासिक वृद्धि दर्ज की.
  • यह बढ़त त्योहारों के मौसम और GST कटौती से कारों की कीमतों में कमी की वजह से आई.
  • टाटा की लोकप्रिय कारें जैसे Nexon, Punch और Harrier ने कंपनी की बिक्री को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

क्यों कामयाब हुई टाटा मोटर्स?

टाटा मोटर्स की इस सफलता के पीछे सिर्फ कारों की क्वालिटी नहीं, बल्कि कंपनी की रणनीति और मार्केट समझ भी अहम रही है.
पिछले कुछ वर्षों में टाटा ने सुरक्षित (5-स्टार रेटेड) कारों का भरोसा भारतीय ग्राहकों के बीच मजबूत किया है.
इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों (EV) की रेंज बढ़ाई है, जिससे युवाओं और पर्यावरण के प्रति जागरूक खरीदारों का रुझान भी टाटा की ओर बढ़ा है.

महिंद्रा और ह्यूंडई ने भी दिखाई रफ्तार

  • यह मुकाबला यहीं खत्म नहीं हुआ है. महिंद्रा और ह्यूंडई दोनों ने भी अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन किया.
  • महिंद्रा की बिक्री सितंबर के 37,659 यूनिट्स से बढ़कर अक्टूबर में 66,800 यूनिट्स पहुंच गई , यानी करीब 77% की वृद्धि.
  • वहीं ह्यूंडई ने 35,812 यूनिट्स से छलांग लगाकर 65,045 यूनिट्स तक का आंकड़ा छू लिया - यानी 81% की बढ़त.
  • ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारतीय कार बाजार में अभी भी कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है, और तीनों कंपनियां , टाटा, महिंद्रा और ह्यूंडई - अपनी-अपनी रणनीतियों के दम पर आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

टाटा ने दिखाई असली ताकत

  • कुल मिलाकर अक्टूबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए रिकॉर्ड तोड़ महीना रह.
  • टाटा मोटर्स ने यह साबित कर दिया कि भारतीय ग्राहकों के दिल में उसकी जगह मजबूत हो चुकी है.
  • गुणवत्ता, सुरक्षा और सस्ती कीमत , इन तीनों पर ध्यान देकर टाटा ने लोगों का भरोसा जीता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें