Advertisement

Skoda Kylaq: सुरक्षा, स्टाइल और बचत , सब कुछ एक साथ! 7.89 लाख में मिल रही ये प्रीमियम SUV मचा रही धमाल

स्कोडा और फॉक्सवैगन इंडिया की मई 2025 की बिक्री रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इसमें कुछ दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले हैं. जहां एक ओर स्कोडा की नई किफायती SUV काइलैक (Kushaq-based SUV) ने लिस्ट में टॉप किया है, वहीं फॉक्सवैगन की सेडान वर्टस भी अच्छी बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है.

14 Jun, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
03:05 AM )
Skoda Kylaq: सुरक्षा, स्टाइल और बचत , सब कुछ एक साथ! 7.89 लाख में मिल रही ये प्रीमियम SUV मचा रही धमाल
Google

Skoda Kylaq: स्कोडा और फॉक्सवैगन इंडिया की मई 2025 की बिक्री रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इसमें कुछ दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले हैं. जहां एक ओर स्कोडा की नई किफायती SUV काइलैक (Kushaq-based SUV) ने लिस्ट में टॉप किया है, वहीं फॉक्सवैगन की सेडान वर्टस भी अच्छी बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है. आइए नजर डालते हैं दोनों कंपनियों की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों पर और जानें इनकी बिक्री में क्या बदलाव देखने को मिला है.

1. स्कोडा काइलैक: सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी

स्कोडा काइलैक ने बिक्री के मामले में मई 2025 में पहला स्थान हासिल किया है. इस किफायती SUV को बीते महीने कुल 4,949 यूनिट्स की बिक्री मिली है. हालांकि, अप्रैल 2025 में इसकी 5,327 यूनिट्स बिकी थीं, जिससे तुलना करें तो यह आंकड़ा 378 यूनिट कम है. यानी मासिक आधार पर थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी काइलैक ने टॉप पोजिशन कायम रखी है.

गाड़ी की बात करें तो यह स्कोडा की सबसे किफायती SUV है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है. इसमें कंपनी ने केवल एक ही इंजन ऑप्शन दिया है – 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, जो 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो यह कार 19.68 kmpl तक का दमदार माइलेज देती है। इसके फीचर्स की लिस्ट में वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.

2. फॉक्सवैगन वर्टस: प्रीमियम सेडान की बिक्री में बढ़ोतरी

दूसरे स्थान पर रही है फॉक्सवैगन की प्रीमियम सेडान वर्टस (Virtus). मई 2025 में इसकी 1,707 यूनिट्स बिकी हैं, जो मई 2024 में बिकी 1,610 यूनिट्स की तुलना में लगभग 6% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है. यह इस बात का संकेत है कि इस सेगमेंट में वर्टस की पकड़ धीरे-धीरे मजबूत हो रही है और इसे ग्राहकों का भरोसा लगातार मिल रहा है.

3. फॉक्सवैगन टाइगुन: सालाना बिक्री में भारी गिरावट

तीसरे नंबर पर रही है फॉक्सवैगन की प्रीमियम SUV टाइगुन (Taigun). मई 2025 में इसकी कुल 1,126 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि पिछले साल मई 2024 में इसकी 1,561 यूनिट्स बिकी थीं. इस लिहाज से देखें तो टाइगुन की बिक्री में 28% की सालाना गिरावट दर्ज की गई है, जो ब्रांड के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है. यह गिरावट सेगमेंट में बढ़ते प्रतिस्पर्धा और नए विकल्पों की मौजूदगी का नतीजा हो सकती है.

4. स्कोडा स्लाविया: प्रीमियम सेडान की मांग में आई कमी

स्कोडा की प्रीमियम सेडान स्लाविया (Slavia) इस बार चौथे स्थान पर रही है. मई 2025 में इसकी 937 यूनिट्स ही बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,538 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी 39% की सालाना गिरावट के साथ स्लाविया की डिमांड में कमी साफ देखी जा सकती है. हो सकता है कि मार्केट में नए लॉन्च या सेगमेंट में अन्य विकल्पों के कारण यह असर पड़ा हो.

5. स्कोडा कुशाक: सालाना गिरावट के बावजूद टॉप-5 में जगह बरकरार

पांचवें स्थान पर स्कोडा की SUV कुशाक (Kushaq) रही है. मई 2025 में इसे 644 नए ग्राहक मिले, जबकि मई 2024 में इसकी 1,157 यूनिट्स बिकी थीं. इस प्रकार सालाना आधार पर कुशाक की बिक्री में 44% की गिरावट आई है, जो कि काफी बड़ी संख्या है. हालांकि, इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद कुशाक टॉप-5 लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही है.

नई लॉन्चिंग और फीचर्स से प्रभावित हो रही है ग्राहक पसंद

इस रिपोर्ट से साफ होता है कि नई और फीचर-लोडेड गाड़ियाँ ग्राहकों को तेजी से आकर्षित कर रही हैं. स्कोडा काइलैक ने कम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पर कब्जा किया है, जबकि कुछ पुराने मॉडल्स की मांग में गिरावट देखी जा रही है. आने वाले महीनों में अगर कंपनियां अपडेटेड मॉडल्स और बेहतर ऑफर्स लाती हैं, तो यह रैंकिंग और बिक्री के आंकड़े फिर से बदल सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें