Advertisement

TATA Harrier पर अब सिर्फ इतने रुपये का डाउन पेमेंट, घर में आएगी नई रेंज!

TATA Harrier: टाटा हैरियर की एक्स शोरूम की कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है और 25 लाख 89 हजार रुपये तक जाती है। अगर आप इस कार को एक बार फूल पेमेंट न देकर EMI पर खरीदना चाहते है तो यहां हम आपको कार के बारे में बताने जा रहे है।

10 Feb, 2025
( Updated: 10 Feb, 2025
04:11 PM )
TATA Harrier पर अब सिर्फ इतने रुपये का डाउन पेमेंट, घर में आएगी नई रेंज!
Google

TATA Harrier: टाटा हैरियर एक 5 सीटर SUV है , जिसके 25 वैरिएंट मार्किट में मौजूद है।टाटा हैरियर की एक्स शोरूम की कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है और 25 लाख 89 हजार रुपये तक जाती है।  अगर आप इस कार को एक बार फूल पेमेंट न देकर EMI पर खरीदना चाहते है तो यहां हम आपको कार के बारे में बताने जा रहे है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

दिल्ली में ये है ऑन ऑन कीमत 

इस कार का सबसे सस्ता वैरिएंट स्मार्ट डीज़ल है।  वहीं अगर इस वैरिएंट को दिल्ली में खरीदा जाए तो इसकी ऑन रोड कीमत 17 90 लाख रुपये होगी।  वहीं देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।  इस गाडी को खरीदने के लिए आपको 16 लाख 11 हजार रुपये का लोन मिलेगा।  इसके साथ ही लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।  बैंक से लिए गए लोन पर लगे ब्याज के मुताबिक , हर महीने एक तय अमाउंट क़िस्त के रूप में जमा करना होगा।  

हर महीने देनी होगी इतने रुपये की EMI 

टाटा हैरियर खरीदने के लिए कार की कीमत का करीब 10  फीसदी हिस्सा बैंक में डाउन पेमेंट के तोर पर जमा करना होगा। इस तरह 1 79 लाख लाख जमा किये जाएंगे।  अगर आप यह लोन चार साल के लिए लेते है।  और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो वहीं इस गाडी को खरीदने के लिए आपको हर महीने करीब 40 हजार रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे।  इसके साथ ही अगर आप कार खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 33 ,500 की क़िस्त भरनी होगी।  यह लोन अगर 6 साल के लिए होगा तो टाटा  हैरियरके खरीद के लिए 6 साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 29 हजार रुपये की EMI जमा करनी होगी।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें