Advertisement

भारत में लॉन्च हुई नई Porsche 911 Turbo S, पावर और लग्जरी का नया कॉम्बो

Porsche 911 Turbo S सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि लग्जरी और परफॉर्मेंस का अनुभव है. इसका डिजाइन क्लासिक 911 DNA को बरकरार रखते हुए और भी मॉडर्न और डायनेमिक बनाया गया है.

Author
13 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:58 AM )
भारत में लॉन्च हुई नई Porsche 911 Turbo S, पावर और लग्जरी का नया कॉम्बो
Image Source: Social Media

Porsche 911 Turbo S: पोर्शे ने भारत में अपनी अब तक की सबसे ताकतवर और लग्जरी कार 911 टर्बो एस (911 Turbo S) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. यह वही कार है जिसे कुछ महीने पहले जर्मनी के म्यूनिख शहर में हुए IAA Mobility 2025 शो में पहली बार दिखाया गया था. अब ये शानदार कार भारतीय बाजार में पहुंच चुकी है. पोर्शे की नई 911 टर्बो एस कंपनी की सबसे महंगी कार है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 3.80 करोड़ रुपये रखी गई है. ये एक 2-डोर कूप है, जो लग्जरी डिजाइन और शानदार स्पीड दोनों का बेहतरीन मेल पेश करती है.

T-Hybrid सिस्टम से लैस- पावर में सबसे आगे


इस बार पोर्शे ने 911 टर्बो एस को एक हाइब्रिड इंजन सिस्टम के साथ पेश किया है. इसमें 3.6 लीटर का फ्लैट-सिक्स हाईब्रिड इंजन लगा है, जो T-Hybrid तकनीक से जुड़ा है. इसके साथ एक अतिरिक्त टर्बोचार्जर भी दिया गया है जो कार की ताकत को और बढ़ा देता है. इस इंजन से कार 711 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क पैदा करती है. यह पावरफुल इंजन 8-स्पीड PDK ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करता है. इस कॉम्बिनेशन की वजह से कार का पिकअप और ड्राइविंग स्मूदनेस काफी बेहतर हो जाती है.

स्पीड का बादशाह - 2.5 सेकंड में 100 kmph


नई पोर्शे 911 टर्बो एस स्पीड के मामले में किसी सुपरकार से कम नहीं है. यह कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. यानी आप जितनी देर में सांस लें, उतनी देर में ये कार 100 की स्पीड पर पहुंच चुकी होती है.
इसकी टॉप स्पीड 322 kmph है, जो पहले के मॉडल की तुलना में 14 सेकंड तेज है. यानी नया मॉडल न केवल ज्यादा पावरफुल है, बल्कि परफॉर्मेंस में भी पिछले वर्जन से कहीं बेहतर साबित हुआ है.

लग्जरी, स्पीड और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन


Porsche 911 Turbo S सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि लग्जरी और परफॉर्मेंस का अनुभव है. इसका डिजाइन क्लासिक 911 DNA को बरकरार रखते हुए और भी मॉडर्न और डायनेमिक बनाया गया है. अंदर की ओर, कार में प्रीमियम लेदर इंटीरियर, हाई-रेज़ोल्यूशन डिजिटल डिस्प्ले और एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम मिलते हैं.
पोर्शे की यह कार उन लोगों के लिए है जो स्पीड, क्लास और कम्फर्ट, तीनों चीज़ें एक साथ चाहते हैं. भारत में यह मॉडल लॉन्च होते ही ऑटो लवर्स और लग्जरी कार शौकीनों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें