Advertisement

हर दिन 333 रुपए बचाएं और 17 लाख तक पाएं…! Post Office की गजब स्कीम, सरकार दे रही तगड़ा ब्याज

बड़ी बचत और सुरक्षित निवेश के लिहाज से लाई गई पोस्ट ऑफिस की Small Saving Schemes पर सरकार की ओर से 6.7% का ब्याज दिया जा रहा है.

हर दिन 333 रुपए बचाएं और 17 लाख तक पाएं…! Post Office की गजब स्कीम, सरकार दे रही तगड़ा ब्याज

Post Office Best Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) ऐसी स्कीम लेकर आया है जिसमें बचत और निवेश दोनों एक साथ मिलेंगे. इसमें छोटी-छोटी सेविंग से बड़े निवेश की सुविधा दी गई है. इतना ही नहीं सरकार भी इस स्कीम पर दिल खोलकर ब्याज दे रही है. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम की. 

बड़ी बचत और सुरक्षित निवेश के लिहाज से लाई गई पोस्ट ऑफिस की Small Saving Schemes पर सरकार की ओर से 6.7% का ब्याज दिया जा रहा है. इसमें निवेश की शुरूआत महज 100 रुपए में हो सकती है. 

हर दिन 333 की बचत और जमा होंगे 17 लाख रुपए

हर दिन सिर्फ 333 रुपये की बचत के जरिए 17 लाख रुपये जुटा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा कोई भी शख्स उठा सकता है. जरूरी है कि पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए. 

समझें पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम का पूरा गणित 

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश को इस तरह समझ सकते हैं. 

  • स्कीम में हर दिन 333 रुपए का निवेश करना होगा 
  • 10 हजार रुपये महीने का निवेश 
  • सरकार की ओर से 6.7% की दर से ब्याज दिया जाएगा
  • 5 साल के निवेश पर ब्याज (1.13 लाख) मिलाकर 6 लाख तक की राशि  
  • महीने की निवेश राशि 10 हजार होना जरूरी नहीं 
  • 5000 हजार की राशि में भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं 

अगर आप इसे 5 साल से आगे के लिए बढ़ाते हैं, तो फिर आपके कुल जमा 12 लाख रुपये पर ब्याज की रकम बढ़कर 5,08,546 रुपये हो जाएगी. मतलब, 10 साल में ब्याज मिलाकर ये रकम 17,08,546 रुपये तक हो जाएगी, यानी तगड़ा मुनाफा. इस स्कीम में आगे बढ़ाने के ऑप्शन के साथ-साथ प्री मैच्योर क्लोजर का ऑप्शन भी है. यानी आप चाहें तो 3 साल में भी इस स्कीम को बंद करवाकर मुनाफा पा सकते हैं. वहीं अकाउंट होल्‍डर्स की किसी कारणवश मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी इसे क्‍लेम कर सकता है और चाहे तो जारी भी रख सकता है. 

रेकरिंग डिपॉजिट में लोन की भी सुविधा मिलेगी

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट खाता ओपन करवाने के बाद इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस RD Scheme की खास बात ये भी है कि इसमें निवेश करने वाले को लोन की सुविधा भी मिल सकती है. एक साल तक अकाउंट एक्टिव रहने पर जमा राशि पर 50  फीसदी तक का लोन मिल सकता है. इस पर केवल 2% तक ब्याज लगेगा. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें