Advertisement

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा... टिकटों पर मिलेगी 20% की छूट, भीड़-भाड़ से भी बचेंगे; जानें क्या है नया ऑफर

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए खास ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत आने और जाने का ट्रेन टिकट एक साथ बुक करने पर 20% तक की छूट मिलेगी. यह योजना IRCTC के जरिए बुकिंग पर लागू होगी और लंबी दूरी के यात्रियों को इसका अधिक फायदा होगा. इसका उद्देश्य यात्रियों को किफायती यात्रा सुविधा देना और रेलवे बुकिंग को बढ़ावा देना है.

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा... टिकटों पर मिलेगी 20% की छूट, भीड़-भाड़ से भी बचेंगे; जानें क्या है नया ऑफर
Representational Image

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास स्कीम शुरू की है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को सीधा फायदा मिलेगा. इस नई योजना के तहत यदि यात्री आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो उन्हें कुल किराए पर 20% तक की छूट दी जाएगी. यह ऑफर IRCTC के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर भी उपलब्ध होगा. 

ऑफर कैसे काम करेगा?

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को अपनी यात्रा की दोनों दिशाओं (आने और जाने) का टिकट एक ही समय पर बुक करना होगा.उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री दिल्ली से मुंबई जाता है और वापस लौटने के लिए मुंबई से दिल्ली का टिकट भी उसी समय बुक करता है, तो किराए पर 20% तक की छूट मिलेगी.यह छूट केवल कन्फर्म टिकट पर ही लागू होगी.

किन ट्रेनों और रूट्स पर लागू होगा ऑफर

यह योजना फिलहाल चुनिंदा लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनों पर लागू की जाएगी.रेलवे के अनुसार, जल्द ही इसे और अधिक रूट्स और ट्रेनों में लागू किया जाएगा.प्रीमियम ट्रेन जैसे राजधानी, शताब्दी और दुरंतो पर भी यह ऑफर लागू हो सकता है, लेकिन इसके लिए अलग नियम और शर्तें होंगी.

बुकिंग कहां से और कैसे करें

यात्री इस स्कीम का फायदा IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर से उठा सकते हैं.बुकिंग करते समय ‘रिटर्न टिकट’ ऑप्शन चुनना जरूरी होगा.भुगतान के बाद टिकट पर छूट का हिसाब अपने आप लागू हो जाएगा.

कैसे मिलेगा डिस्काउंट
 
यात्री को आने और जाने दोनों टिकट एक ही समय पर बुक करने होंगे.यह बुकिंग IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप या रेलवे रिज़र्वेशन काउंटर के माध्यम से की जा सकती है.बुकिंग करते समय सिस्टम अपने आप कुल किराए पर 20% की छूट लागू कर देगा.
 
नियम और शर्तें
  • यह ऑफर केवल कन्फर्म टिकट बुकिंग पर लागू होगा.
  • छूट AC और Sleeper क्लास दोनों में उपलब्ध होगी (जहां लागू है).
  • रद्द करने पर सामान्य कैंसलेशन नियम लागू होंगे और छूट का लाभ उसी अनुसार समायोजित किया जाएगा. 
  • Tatkal टिकटों पर यह ऑफर लागू नहीं होगा.

योजना का उद्देश्य

रेलवे का कहना है कि इस स्कीम का उद्देश्य यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देना है.साथ ही, एक साथ टिकट बुक करने की सुविधा से बुकिंग प्रक्रिया तेज होगी और यात्रियों को अंतिम समय पर टिकट न मिलने की समस्या से भी राहत मिलेगी.

किन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा

यह योजना खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो काम या पढ़ाई के लिए नियमित रूप से एक ही रूट पर यात्रा करते हैं.इसके अलावा छुट्टियों और त्योहारों के समय परिवार के साथ आने-जाने वाले यात्रियों को भी इस स्कीम से अच्छा खासा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें