Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: रिंकू और प्रिया ने जमकर किया डांस, VIDEO वायरल
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और सांसद प्रिया सरोज की सगाई का कार्यक्रम आज लखनऊ में संपन्न हुआ. इस दौरान रिंकू सिंह ने जैसे ही अंगूठी पहनाई, तो प्रिया सरोज भावुक हो गईं. दोनों ने एक-दूसरे को थैंक यू कहा और केक काटकर खिलाया. उसके बाद दोनों ने डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां दोनों कई फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूपी के मछली शहर लोकसभा सीट की सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ में हुई. 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल में परिवारजनों के अलावा कई खास में मेहमानों की मौजदूगी में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. उसके बाद फोटो शूट हुआ और फिर रिंकू और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे के साथ जमकर डांस किया. जिसके थोड़ी देर बाद इस कपल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस खास मौके पर यूपी के कई खास शख्सियत मौजूद रहें.
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह को बहुत बहुत बधाई
— Aadhya Yadav (@Aadhyayadavv) June 8, 2025pic.twitter.com/4XOFADHL1f
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के डांस का वीडियो वायरल
टीम इंडिया के क्रिकेटर और सांसद प्रिया सरोज की सगाई का कार्यक्रम आज लखनऊ में संपन्न हुआ. इस दौरान रिंकू सिंह ने जैसे ही अंगूठी पहनाई, तो प्रिया सरोज भावुक हो गईं. दोनों ने एक-दूसरे को थैंक यू कहा और केक काटकर खिलाया. उसके बाद दोनों ने डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां दोनों कई फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
प्रिया और रिंकू सिंह का ज़बरज़स्त डांस
— Aadhya Yadav (@Aadhyayadavv) June 8, 2025pic.twitter.com/2ms2h7XGAI
अखिलेश यादव समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं
क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई कार्यक्रम में यूपी से कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव, चाचा रामगोपाल यादव, भाई धर्मेन्द्र यादव सहित कई अन्य सपाई नेता मौजूद रहें. इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल सहित कई जाने-माने क्रिकेटर मौजूद रहें.
कार्यक्रम में 300 मेहमानों को ही मिली अनुमति
लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. सिर्फ 300 मेहमानों को ही कार्यक्रम में शिरकत की इजाजत थी. सभी के लिए बारकोड स्कैनिंग सिस्टम वाला पास जारी किया गया था. होटल के अंदर बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी के अलावा यूपी पुलिस के कई जवान तैनात रहें. एक स्पेशल सिक्योरिटी टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया था. किसी भी वीआईपी को कोई असुविधा न हो, इसका खास इंतजाम किया गया था.
रिंकू सिंह ने सफेद और प्रिया सरोज ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी
रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सफेद रंग और प्रिया सरोज ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी. दोनों ही अपनी ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे. प्रिया सरोज जैसे ही स्टेज पर पहुंचे, उनकी आंखों में आंसू आ गए. दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी और कैमरे के सामने कई पोज दिए.
दोनों के लिए स्पेशल रिंग्स मंगवाई गई
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई कार्यक्रम के लिए स्पेशल रिंग्स मंगवाई गई थी. प्रिया की डिजाइनर रिंग कोलकाता से भी. वहीं रिंकू ने अपनी अंगूठी मुंबई से मंगाई थी. दोनों को कपल के तौर पर तैयार किया गया था.
18 नवंबर को काशी में होगी शादी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई सेरेमनी लखनऊ में संपन्न हुई, वहीं दोनों की शादी का कार्यक्रम 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में रखा गया है. इसमें कई क्रिकेट सितारे, फिल्म जगत की हस्तियों सहित कई उद्योगपतियों का भी जमवाड़ा देखने को मिल सकता है.