गलती से हो गई मिस्टेक!' पकड़ी गई CEO और कंपनी की HR की गुपचुप वाली मोहब्बत, शर्म से हो गए पानी-पानी, VIDEO वायरल
कोल्डप्ले कंसर्ट में कैमरे में कैद टेक सीईओ एंडी बायरन अपनी HR हेड के साथ दिखे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
Follow Us:
मशहूर म्यूज़िक बैंड कोल्डप्ले के हालिया कंसर्ट में एक टेक कंपनी के सीईओ एंडी बायरन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट और एक तीसरी महिला के साथ नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह तीसरी महिला भी उसी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में सीनियर पद पर कार्यरत हैं.
Coldplay's Chris Martin accidentally exposes astronomer CEO Andy Byron having an affair with his HR chief Kristin Cabot. pic.twitter.com/GMa2g0EiK3
— Pop Crave (@PopCrave) July 17, 2025
वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल
वीडियो में तीनों को एकसाथ मस्ती करते और म्यूज़िक का आनंद लेते देखा जा सकता है. हालांकि यह कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे लेकर मीम्स और जोक्स की बौछार शुरू कर दी है. एक ओर जहां कई यूज़र्स इस वीडियो को हल्के-फुल्के मज़ाक के तौर पर ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कार्पोरेट कल्चर, सीनियर मैनेजमेंट और HR की समीपता, और निजता के अधिकार पर सवाल भी उठाए हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो ट्रेंड करने लगा. X, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो अलग-अलग हैशटैग्स के साथ ट्रेंड कर रहा है, जैसे- #HRGoals, #ColdplayConnections, #CEOChronicles
"ये टीम बिल्डिंग एक्टिविटी है या कुछ और?"
हालांकि कंपनी की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि, वीडियो में कुछ भी अनुचित या असामान्य नज़र नहीं आ रहा है. यह तीन सहकर्मियों का एक पब्लिक इवेंट में साथ मौजूद होना भर है. लेकिन सोशल मीडिया के दौर में चीज़ें अक्सर संदर्भ से हटकर पेश की जाती हैं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें