Advertisement

Gmail ने किया बड़ा बदलाव – लाखों Email हटाना अब बच्चों का खेल

अगर आपके Gmail इनबॉक्स में हजारों की संख्या में स्पैम, प्रमोशनल या अनचाहे ईमेल जमा हो चुके हैं और आप सोच रहे हैं कि इन्हें हटाने में घंटों लगेंगे, तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. Gmail ने अब एक स्मार्ट क्लीनअप फीचर पेश किया है जिससे आप एक झटके में लाखों बेकार ईमेल डिलीट कर सकते हैं.

30 Apr, 2025
( Updated: 31 May, 2025
08:17 PM )
Gmail ने किया बड़ा बदलाव – लाखों Email हटाना अब बच्चों का खेल
Google

Gmail: अगर आपके Gmail इनबॉक्स में हजारों की संख्या में स्पैम, प्रमोशनल या अनचाहे ईमेल जमा हो चुके हैं और आप सोच रहे हैं कि इन्हें हटाने में घंटों लगेंगे, तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. Gmail ने अब एक स्मार्ट क्लीनअप फीचर पेश किया है जिससे आप एक झटके में लाखों बेकार ईमेल डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और किसी तकनीकी ज्ञान की ज़रूरत नहीं है.

क्या है यह नया फीचर?

Gmail ने अपने सर्च बार और फिल्टर सिस्टम को पहले से ज्यादा स्मार्ट बना दिया है. अब आप कुछ कीवर्ड्स या फिल्टर्स की मदद से पुराने, अनरीड, प्रमोशनल, सोशल, स्पैम, या किसी खास सेंडर के ईमेल को ढूंढ सकते हैं और एक क्लिक में सभी को डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा Gmail अब बड़े साइज़ वाले ईमेल या अटैचमेंट्स को भी छांटने की सुविधा दे रहा है जिससे आप तेजी से स्पेस खाली कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल – आसान स्टेप्स

Gmail खोलें और सर्च बार में फिल्टर लगाएं:

उदाहरण के लिए, नीचे दिए गए कमांड इस्तेमाल करें:

1. older_than:1y → एक साल से पुराने ईमेल

2. larger:10M → 10 MB से बड़े ईमेल

3. label:promotions → प्रमोशनल टैब वाले ईमेल

4. is:unread → बिना पढ़े ईमेल

5. from:noreply@xyz.com → किसी खास सेंडर से आए ईमेल

सारे ईमेल सिलेक्ट करें:

ऊपर दिए गए फिल्टर से जो भी ईमेल लिस्ट में आएं, उन्हें "Select All" बटन से सिलेक्ट करें. अगर ईमेल 50 से ज्यादा हैं, तो एक लिंक आएगा "Select all conversations that match this search", उस पर क्लिक करें.

डिलीट बटन पर क्लिक करें:

अब ऊपर दिए गए "डिलीट" (Trash icon) पर क्लिक करें और सारे ईमेल एकसाथ हट जाएँगे.

क्यों है यह फीचर खास?

1. इनबॉक्स क्लीन और ऑर्गनाइज़ रखने में मदद

2. स्टोरेज बचाने में सहायक – Google अकाउंट की लिमिट 15 GB होती है जिसमें Gmail, Google Photos और Drive सब शामिल होते हैं

3. महत्वपूर्ण ईमेल जल्दी ढूंढने में आसानी

4. फालतू मेल से छुटकारा

ध्यान देने योग्य बातें

1. एक बार डिलीट किए गए ईमेल Trash फोल्डर में 30 दिन रहते हैं, उसके बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं.

2. अगर कोई जरूरी ईमेल गलती से डिलीट हो गया हो, तो उसे Trash से वापस भी ला सकते हैं.

Gmail का यह नया फीचर खासकर उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जिनका इनबॉक्स प्रमोशनल और बेकार ईमेल्स से भरा हुआ है. अब आप सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में लाखों ईमेल एक साथ डिलीट कर सकते हैं और अपने इनबॉक्स को क्लीन रख सकते हैं. यह फीचर ना सिर्फ समय बचाता है, बल्कि Gmail की स्पीड और उपयोग में भी सुधार लाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें