Advertisement

3 अरब यूजर्स के लिए अलर्ट: Google ने दी गंभीर चेतावनी, डेटा और अकाउंट पर मंडरा रहा खतरा

दुनिया भर में करीब 3 अरब से ज्यादा लोग Google की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, और अब इन्हीं यूजर्स के लिए Google ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी एक बड़े साइबर खतरे और सिक्योरिटी ब्रीच से जुड़ी है, जिससे यूजर्स की निजी जानकारी, पासवर्ड और डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आपने अब तक ये जरूरी कदम नहीं उठाया है, तो आगे चलकर पछताना पड़ सकता है.

22 Apr, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
02:38 AM )
3 अरब यूजर्स के लिए अलर्ट: Google ने दी गंभीर चेतावनी, डेटा और अकाउंट पर मंडरा रहा खतरा
google

Gmail: आज के डिजिटल युग में हम सबकी जिंदगी कहीं न कहीं Google से जुड़ी हुई है – चाहे वो Gmail हो, YouTube, Google Drive या Chrome ब्राउज़र. दुनिया भर में करीब 3 अरब से ज्यादा लोग Google की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, और अब इन्हीं यूजर्स के लिए Google ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी एक बड़े साइबर खतरे और सिक्योरिटी ब्रीच से जुड़ी है, जिससे यूजर्स की निजी जानकारी, पासवर्ड और डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आपने अब तक ये जरूरी कदम नहीं उठाया है, तो आगे चलकर पछताना पड़ सकता है.

क्या है Google की चेतावनी?

हाल ही में Google ने बताया कि Chrome ब्राउज़र और Gmail से जुड़े कुछ सुरक्षा संबंधी खामियाँ (security vulnerabilities) सामने आई हैं. इन खामियों के ज़रिए हैकर्स आपकी डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं, आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं, या खतरनाक सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.

इसलिए Google ने सभी यूजर्स से अपील की है कि वे अपने ब्राउज़र और अकाउंट सिक्योरिटी को तुरंत अपडेट करें. खासतौर पर जो लोग Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए ये और भी जरूरी हो जाता है.

Chrome ब्राउज़र अपडेट क्यों जरूरी है?

Google ने Chrome में तीन बड़ी सुरक्षा खामियों की पहचान की है, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं. इनमें से दो खामियाँ Chrome के V8 JavaScript इंजन और Skia ग्राफिक्स कंपोनेंट से जुड़ी हैं। इससे डेटा चोरी, वायरस अटैक या सिस्टम हैंग जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं.Google ने Chrome का नया वर्ज़न (Chrome 133.0.6943.49) जारी किया है, जिसमें इन सभी खामियों को ठीक कर दिया गया है. यह अपडेट Android, Windows, Mac और Linux सभी डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है.

तुरंत करें ये जरूरी काम – अपडेट कैसे करें?

Android यूजर्स के लिए:

Google Play Store खोलें

“Chrome” सर्च करें

अगर “Update” का ऑप्शन दिख रहा है, तो उस पर टैप करें

Windows/Mac यूजर्स के लिए:

1. Chrome खोलें

2. ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें

3. Help > About Google Chrome पर जाएं

4. यहां Chrome खुद अपडेट चेक करेगा और नया वर्ज़न डाउनलोड करेगा

5. अपडेट के बाद ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें

साथ में करें ये 3 सिक्योरिटी चेक

1. Gmail में 2-Step Verification ऑन करें
इससे कोई दूसरा आपके अकाउंट में बिना अनुमति के लॉगिन नहीं कर सकेगा.

2. Google Password Manager से पासवर्ड स्टोर और अपडेट करें
पुराने और कमजोर पासवर्ड को बदलें।

3. Security Checkup करें:
https://myaccount.google.com/security-checkup पर जाकर अपने Google अकाउंट की सुरक्षा स्थिति जांचें.

क्यों नज़रअंदाज़ करना हो सकता है खतरनाक?

आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है

1. बैंकिंग या सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो सकते हैं

2. डिवाइस पर मालवेयर या वायरस आ सकते हैं

3. आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता hei

Google की ये चेतावनी कोई मामूली बात नहीं है. अगर आप Chrome या Gmail यूजर हैं, तो ये जरूरी है कि आप तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करें और अकाउंट की सिक्योरिटी मजबूत करें.समय रहते जरूरी कदम उठाकर आप अपने डेटा और डिजिटल जिंदगी को सुरक्षित बना सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें