Advertisement

AC Offer: 1 रुपये में ख़रीदे नया AC, सस्ते दाम और फ्री इंस्टॉलेशन का भी मिलेगा फायदा!

GST Cut on AC: अगर आप एक नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. GST में कटौती, प्री-बुकिंग ऑफर्स, ₹1 में बुकिंग, फ्री इंस्टॉलेशन, और ईएमआई जैसी सुविधाएं मिलकर इसे एक बेहतरीन डील बना देती हैं..

20 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:03 PM )
AC Offer: 1 रुपये में ख़रीदे नया AC, सस्ते दाम और फ्री इंस्टॉलेशन का भी मिलेगा फायदा!
Source: AC Purchase Site

Cheapest AC Price: जैसे-जैसे ठंड का मौसम नजदीक आ रहा है, बाजार में गर्म कपड़ों की धूम मचने लगी है.लेकिन इस बार सिर्फ स्वेटर या जैकेट ही नहीं, बल्कि एयर कंडीशनर (AC) की भी बंपर डिमांड देखने को मिल रही है. वजह है, GST दरों में कटौती. जी हां, सरकार ने एसी पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि इससे एसी की कीमतों में अच्छी-खासी कमी आ जाएगी. अब कंपनियां इस मौके का फायदा उठाते हुए फेस्टिव सीजन में AC की प्री-बुकिंग सर्विस चला रही हैं, ताकि ग्राहक पहले से अपना एसी बुक कर सकें और रेट कम होने के बाद उसे खरीद सकें.

22 सितंबर से AC होंगे सस्ते 

अभी जो लोग अपना एसी 22 सितंबर से पहले बुक कर रहे हैं, उन्हें डिलिवरी उसी तारीख के बाद दी जाएगी ताकि उन्हें कम GST दर का फायदा मिल सके. कंपनियों का कहना है कि प्री-बुकिंग करने वालों को 10% तक का सीधा डिस्काउंट मिलेगा. यानी हर एसी यूनिट पर ग्राहक को करीब ₹4000 तक की बचत हो सकती है. इससे ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा और ज्यादा लोग एसी खरीदने के लिए आगे आएंगे. कंपनियों को उम्मीद है कि इससे उनकी बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी.

सिर्फ ₹1 में करें AC की बुकिंग  

अगर आप सोच रहे हैं कि प्री-बुकिंग में ज्यादा पैसा देना होगा, तो ज़रा रुकिए! क्योंकि Haier कंपनी ने तो केवल ₹1 की टोकन अमाउंट से एसी बुक करने का मौका दे दिया है. यानी सिर्फ 1 रुपये देकर आप अपना नया एसी रिज़र्व कर सकते हैं. साथ ही, अगर आप चुनिंदा पेमेंट मोड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% तक का कैशबैक भी मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन, आसान EMI विकल्प, 5 साल की वॉरंटी और गैस चार्जिंग शामिल करके एसी खरीदना बेहद आसान और किफायती बना रही है.

हायर ने घटाए दाम, अब AC पहले से सस्ते

Haier कंपनी ने अपने कुछ एसी मॉडल्स की कीमत पहले ही घटा दी है ताकि GST कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल सके. उदाहरण के तौर पर, 1.6 टन 5-स्टार एसी की कीमत में ₹3,905 और 1.0 टन 3-स्टार एसी की कीमत में ₹2,577 तक की कमी की गई है. कंपनी के अध्यक्ष एन.एस. सतीश का कहना है कि ये कदम ग्राहकों को सस्ते रेट में क्वालिटी प्रोडक्ट देने का बेहतरीन मौका है. उन्होंने कहा कि GST में कटौती एक सही समय पर लिया गया दूरदर्शी फैसला है, जिससे आम आदमी को सीधा फायदा मिलेगा और बाजार में रौनक बढ़ेगी.

बुकिंग अभी  बिलिंग बाद में, नई MRP लागू होगी 22 सितंबर से

अभी कई कंपनियां प्री-बुकिंग की सुविधा दे रही हैं, ताकि कस्टमर कम जीएसटी का फायदा उठा सकें. 22 सितंबर से पहले बुकिंग करने पर डिलीवरी बाद में की जाएगी और उसी हिसाब से नई MRP के साथ बिलिंग की जाएगी. कुछ डीलर अपने स्तर पर यह बुकिंग कर रहे हैं. Godrej Appliances के प्रमुख कमल नंदी ने बताया कि उनकी कंपनी अभी खुद प्री-बुकिंग नहीं कर रही है, लेकिन डीलरों को नई MRP स्टिकर लगाने में मदद कर रही है, जो 22 सितंबर के बाद से लागू होंगे.

AC खरीदने का ये है सबसे बढ़िया मौका

अगर आप एक नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. GST में कटौती, प्री-बुकिंग ऑफर्स, ₹1 में बुकिंग, फ्री इंस्टॉलेशन, और ईएमआई जैसी सुविधाएं मिलकर इसे एक बेहतरीन डील बना देती हैं. बुकिंग की आखिरी तारीख 21 सितंबर है, और खरीदारी 22 से 30 सितंबर के बीच करनी होगी. तो देर किस बात की? इस बार ठंड में AC के साथ गर्मी को अलविदा कहिए - वो भी सस्ते में...

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें