बुलेट से भगवा धारण किए लड़कियों ने किया सीएम योगी का जोरदार स्वागत, बुलडोजर से बरसे फूल, उतारी गई आरती, दरभंगा रोड शो में दिखा गजब का दृश्य
योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान पूरा माहौल भगवा नजर आया. इसके अलावा आसपास की सारी गलियां भगवा रंग में नज़र आई. इस दौरान लोग योगी-मोदी और बुलडोजर बाबा के नारे लगाते रहे. रोड शो के दौरान छत से महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ की आरती उतारी, युवाओं ने कहा कि 'आप हमारे हीरो हैं.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा कायम है. देशभर में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़, रैलियां, जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को योगी आदित्यनाथ बिहार के दरभंगा जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने 10 किलोमीटर तक का रोड शो किया. इसके अलावा 3 जनसभाएं की. बता दें कि दरभंगा की सभी विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है, जिसका प्रचार- प्रसार मंगलवार को थम गया. दरभंगा जिले में रोड शो के दौरान युवाओं के अंदर योगी को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिला.
सीएम योगी ने भारत माता और जय श्री राम के नारे लगाए
बिहार के दरभंगा जिले में सीएम योगी ने 10 किलोमीटर के रोड शो के अलावा 3 जनसभाएं भी की. इस दौरान उन्होंने हाथों में माइक लेकर भारत माता और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. उन्होंने करीब 260 बार जय श्रीराम और 70 बार मां जानकी का जयकारा लगाया.
भगवा रंग में रंगी नजर आई गलियां
योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान पूरा माहौल भगवा नजर आया. इसके अलावा आसपास की सारी गलियां भगवा रंग में नज़र आई. इस दौरान लोग योगी-मोदी और बुलडोजर बाबा के नारे लगाते रहे. रोड शो के दौरान छत से महिलाओं ने योगी आदित्यनाथ की आरती उतारी, युवाओं ने कहा कि 'आप हमारे हीरो हैं.' इस दौरान लोगो ने योगी जिंदाबाद के नारे लगाए.
'फिर से NDA की सरकार बनवाइए'
योगी आदित्यनाथ ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'चुनाव में NDA की सरकार बनवाइए. NDA मतलब विकास, NDA मतलब तरक्की, इस बार पहले से ज्यादा बहुमत से सरकार बननी चाहिए.' योगी ने रोड शो में लोगों की भीड़ देखकर धन्यवाद भी जताया.
भगवा वस्त्र में बुलेट लेकर पहुंची लड़की ने जीता दिल
योगी आदित्यनाथ के रोड शो में एक लड़की बुलेट पर सवार होकर आई. भगवा वस्त्र धारण किए लड़की काफी खूबसूरत दिख रही थी. उसकी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा था और वह योगी-मोदी के नारे लगा रही थी. रोड शो के बाद आस्था शिखर ने बताया कि 'योगी जी हमारे हीरो हैं और दिल से हम उनका सपोर्ट करते हैं.'
बिना नाम लिए अखिलेश पर बोला हमला
दरभंगा जिले में योगी आदित्यनाथ ने 3 जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने बिना अखिलेश यादव का नाम लिए कहा कि 'यूपी के एक नेता माफिया को गले लगाकर कहते हैं कि मजबूत आदमी है. भगवान ने उन्हें यही श्राप दिया है कि वह जिंदगी भर माफियाओं की कब्र फातिहा पढ़ते रहेंगे और जनता उन्हें ठुकराती रहेगी.'
'कांग्रेस वाले छठ मैया पर सवाल खड़े करते हैं'
योगी ने आगे कहा कि 'छठ मैया के नाम पर कांग्रेस वाले सवाल खड़े कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस के लोग गुंडों को संरक्षण देते हैं, हमने उसी गुलामी की पहचान को मिटाने के लिए फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया है.'
'सपा ने अयोध्या की धरती पर गोली चलवाई'
यह भी पढ़ें
यूपी के मुख्यमंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'उन्होंने राम भक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या की धरती को लहूलुहान कर दिया था. आज NDA सरकार में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बन रहा है. अयोध्या और सीतामढ़ी को सीधे जोड़ा जा रहा है. क्या यह काम कभी आरजेडी, कांग्रेस और यूपी के सहयोगी सपा वाले कर पाते?
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें