Advertisement

कांग्रेस का एक और विभाजन होगा... बिहार चुनाव में प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- अब बंगाल से जंगलराज उखाड़ फेंकेंगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बिहारी अंदाज में कहा कि 'बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. अब कट्टा सरकार कभी भी वापस नहीं आएगी.' इस मौके पर छठी मैया के जयकारे लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं. वे बिहार की क्या इज्जत करेंगे?' इस दौरान पीएम मोदी ने अगले मिशन की तैयारी को लेकर बताया कि 'बीजेपी बंगाल में भी सरकार बनाएगी और कांग्रेस अब मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी बन गई है.'

कांग्रेस का एक और विभाजन होगा... बिहार चुनाव में प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- अब बंगाल से जंगलराज उखाड़ फेंकेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से अपना संबोधन दिया. पार्टी मुख्यालय से प्रचंड जीत की खुशी में पीएम मोदी ने गमछा लहराते हुए बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर उन्होंने 42 मिनट तक भाषण दिया और विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने आगे कहा कि गंगा नदी भी बिहार से बहते हुए पश्चिम बंगाल तक पहुंचती है. 

'बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बिहारी अंदाज में कहा कि 'बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. अब कट्टा सरकार कभी भी वापस नहीं आएगी.' इस मौके पर छठी मैया के जयकारे लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं. वे बिहार की क्या इज्जत करेंगे?' इस दौरान पीएम मोदी ने अगले मिशन की तैयारी को लेकर बताया कि 'बीजेपी बंगाल में भी सरकार बनाएगी और कांग्रेस अब मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी बन गई है.'

'बिहार से बहते हुए बंगाल पहुंचती हैं गंगा मैया' 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'बिहार की जीत ने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से भर दिया है. अब बीजेपी बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी.' उन्होंने आगे कहा कि गंगा नदी भी बिहार से बहते हुए पश्चिम बंगाल तक पहुंचती है. 

'मैं बंगाल के भाई-बहनों को आश्वस्त करता हूं'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'मैं बंगाल के भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि बीजेपी आपके साथ मिलकर पश्चिम बंगाल में भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी. जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है. 

'कांग्रेस का एक और विभाजन होगा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस अब मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस, यानी MMC बन गई है. इसका पूरा एजेंडा इसी पर चलता है. इसके भीतर एक अलग तरह का धड़ा पैदा हो रहा है, जो नेगेटिव पॉलिटिक्स से अलग है यह धड़ा नामदारों के खिलाफ है और उनके प्रति घोर निराशा पनप रही है. आगे चलकर कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो सकता है. इसके सहयोगी दल भी अब समझने लगे हैं कि कांग्रेस अपनी नेगेटिव राजनीति में सबको एक साथ डुबो रही है.' 

'सहयोगियों के वोट बैंक निगल रही कांग्रेस' 

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे यह भी कहा कि 'कांग्रेस के नामदार तालाब में डुबकी लगाकर लगातार खुद डूबने और साथियों को डुबाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने पहले भी उनके सहयोगियों को जताया था कि कांग्रेस ऐसे परजीवी है, जो अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर वापसी करना चाहती है. इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत इनको भी है. बिहार में आरजेडी को सांप सूंघा हुआ है. कांग्रेस-आरजेडी का झगड़ा बहुत जल्द खुलकर सामने भी आएगा. आज की यह विजय एक नई यात्रा की शुरुआत है. बिहार का भरोसा हमारे कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ाने वाले हैं.' 

'लोहा लोहे को काटता है' 

पीएम मोदी ने कहा कि 'बिहार के कुछ दलों ने तुष्टीकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था. लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक MY फार्मूला दिया है और यह फार्मूला महिला और युवा है. आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और इसमें हर धर्म व हर जाति के युवा हैं. उनकी इच्छा और उनके सपनों ने जंगलराज के पुराने MY फार्मूले को ध्वस्त कर दिया है.'

'नीतीश जी ने शानदार नेतृत्व किया' 

बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'नीतीश जी ने शानदार नेतृत्व दिया. दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने काफी मेहनत की. जीतनराम मांझी, कुशवाहा चिराग ने बहुत बेहतरीन लीडरशिप दिखाई है. मैं देश भर के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का दिल से अभिनंदन करता हूं. आप सभी ने बिहार के कार्यकर्ताओं से मिलकर NDA की झोली को एक शानदार विजय से भर दिया है.' 

बिहार में NDA ने रचा इतिहास 

यह भी पढ़ें

बता दें कि NDA ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, NDA 178 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ 24 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन का हाल बेहाल है और 31 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ 4 सीटों पर बढ़त कायम है. प्रशांत किशोर की जन सुराज का खाता भी नहीं खुला है. वहीं अन्य के खाते में 5 सीटें गई हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें