Advertisement

Lady Singham ने बनाया War Room, ऐसा एक्शन हुआ कि चालबाज कांप उठे। Vishakha Ashok Bhadane

Lady Singham ने बनाया War Room, ऐसा एक्शन हुआ कि चालबाज कांप उठे। Vishakha Ashok Bhadane

Created By: NMF News
27 May, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
07:19 PM )
Lady Singham ने बनाया War Room, ऐसा एक्शन हुआ कि चालबाज कांप उठे। Vishakha Ashok Bhadane
पहली कोशिश । चार धाम की मर्यादा पर आंच ना आए । दूसरी कोशिश। चार धाम आए यात्रियों के चेहरे की मुस्कान बनी रहे ।
इन्हीं दो लक्ष्यों के साथ रुद्रप्रयाग की पुलिस चार धाम यात्रा में सेवा करने में लगी है। लाइन में खड़े यात्रियों को पानी पिलाना हो या जूस पिलाना, 24 घंटे ये पुलिस श्रद्धालुओं के लिए खड़ी है । रुद्रप्रयाग जिला छोटा है, सड़कों पर जगह कम है, फिर भी किसी एक एक दिन में 50-60 हजार श्रद्धालुओं की सेवा करनी है ।ये कोई बच्चों का खेल नहीं हैं । लेकिन बिना रूके और बिना थके रुद्रप्रयाग पुलिस ऐसा कर रही है ।ऊपर से इस बात का भी पूरा ख्याल रख रही है कि आपका कीमती सामान खो ना जाए, और आपके अपने आपसे पिछड़ ना जाएं।

हजारों लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट का सहारा ले रही है ।इसमें जगह जगह चेक पोस्ट बनाए हैं । जहां यात्रियों को थोड़ी देर के लिए रोका जाता है। उनके डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन होता है । फिर उन्हें आगे जाने दिया जाता है ।इसके अलावा एक वॉर रूम तैयार किया गया है । जिसकी मॉनिटरिंग खुद रुद्रप्रयाग की एसपी करती हैं। 


चार धाम यात्रा में आने वाले ज्यादातर यात्री अगर किसी परेशानी में फंसते हैं तो वो है अधूरी जानकारी । उन्हें ये तो पता होता है कि चार धाम यात्रा पर जाना है, लेकिन यात्रा के लिए जरूरी कौन कौन सी तैयारियां करनी हैं, वो करना भूल जाते हैं । उसमें सबसे जरूरी होती है जानकारी । सही जानकारी आपको मुसीबत से बचा सकती है। और आपका समय भी बचा सकती है। कई लोग तो इस यात्रा को पिकनिक समझकर आ जाते हैं ।लिहाजा वो सबसे जरूरी काम अपना यात्री रजिस्ट्रेशन ही कराना ही भूल जाते हैं।


अक्सर लोग रूद्रप्रयाग जिले में पहुंचने के बाद चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। नतीजा कि वो खुद तो मुसीबत में फंसते ही है, दूसरों को भी मुसीबत भी बढ़ा देते हैं।

फिलहाल ज्यादातर लोग सीधे अपनी टैक्सी या गाड़ियों के साथ रुद्रप्रयाग पहुंच जा रहे हैं ।नतीजा कि उन्हें जाम और घंटों इंतजार की मुसीबत झेलनी पड़ती है ।फिर भी रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की तारीफ करनी होगी, जिसने किसी भी श्रद्धालु की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।


एक तरफ कई कई दिनों का संघर्ष करके लोग इस चार धाम यात्रा को पूरा कर रहे हैं । लेकिन कुछ लोग आपदा में अवसर तलाश ले रहे हैं । और चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड कर रहे हैं ।लेकिन ऐसे लोगों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं ।क्योंकि रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर चुका है।

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की मुस्तैदी इस बात की गारंटी है कि आप चार धाम धाम यात्रा के दौरान सेफ हैं ।देर हो सकती है, लेकिन दुर्घटना नहीं. बस इसी मूल मंत्र के साथ जिला प्रशासन अपने काम को अंजाम दे रहा है ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें