बिहार की महिलाओं को झांसा दे रही RJD? चुनाव से पहले JDU के खुलासे से बवाल, माई बहिन योजना के नाम पर खेला!
आरोप है कि बिहार में महागठबंधन की ओर से महिलाओं को ठगा जा रहा है. उन्हें पैसे का लालच देकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. ये सनसनीखेज दावा बिहार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया है.
Follow Us:
बिहार चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो गईं. वोटर्स को रिझाने के लिए पार्टी क्या न कर दें? तमाम वादों और दावों की झड़ी लगाई जा रही है. इसके साथ साथ आरोपों का दौर भी अपने चरम पर है. इस बीच NDA ने बिहार में बड़े खेल का दावा किया है. आरोप है कि बिहार में महागठबंधन की ओर से महिलाओं को ठगा जा रहा है. उन्हें पैसे का लालच देकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. ये सनसनीखेज दावा बिहार में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया है.
बिहार चुनाव से पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं को झांसा देकर ठगने की सुनियोजित कोशिशें हो रही हैं. महागठबंधन के कार्यकर्ता, खासकर RJD की महिला कार्यकर्ता, गांव-गांव जाकर भोली भालि महिलाओं को गुमराह कर उनसे फॉर्म भरवा रही हैं. इसके जरिए उनकी निजी जानकारी ली जा रही है और यह सब ‘माई बहिन योजना’ का लाभ देने के नाम पर साजिश के तहत किया जा रहा है. उन्होंने इस महागठंबन की चुनावी चाल का नाम दिया.
महिलाओं से कौनसे फॉर्म भरवा रही है RJD?
दरअसल, बिहार चुनावों से पहले RJD ने माई बहिन योजना का ऐलान किया था. इसके तहत बिहार में RJD की सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने ढ़ाई हजार रुपए दिए जाएंगे. ये सब कुछ चुनाव के बाद होना है लेकिन इस योजना के फॉर्म अभी से भरवाए जाने लगे. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें RJD की महिला कार्यकर्ता महिलाओं से फॉर्म भरवाते हुए नजर आई. महिलाओं से आधार समेत अन्य जानकारियां भी ली जा रही हैं और ये ही बात बड़े विवाद की वजह बन गई.
‘नीतीश कुमार की लोकप्रियता से विपक्ष हताश’
मंत्री विजय चौधरी ने RJD के फॉर्म भरवाने को न केवल गलत बताया, बल्कि इसे गैरकानूनी भी करार दे दिया. विजय चौधरी ने कहा, अभी योजना बनी नहीं, कौन विभाग लागू करेगा, यह नहीं पता. कहीं से फॉर्म प्रिंट करवा कर, महिलाओं के बीच जाकर कह रहे हैं कि इसको भरिए आपको पैसा मिलेगा. यह जनता के विश्वास के साथ धोखाध़ड़ी है. जब कोई योजना ही नहीं है, तो इसका लाभ दिलाने का दावा कोई कैसे कर सकता है. नीतीश कुमार की लोकप्रियता ने विपक्ष को हताशा के कगार पर पहुंचा दिया है और विपक्ष का विवेक खो चुका है. मंत्री चौधरी ने कहा कि बिहार के इतिहास में आज तक इतनी खुल्लम-खुल्ला महिलाओं को ठगने का काम नहीं किया गया है.
आरोपों पर RJD ने क्या कहा?
विजय चौधरी के आरोपों पर RJD ने पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने कहा, कोई फर्जी फॉर्म नहीं भराया जा रहा है. वह कौन होते हैं यह बोलने वाले, इन लोगों की हालत खराब है. पार्टी के लोग जा रहे हैं, अपनी इच्छा से भर रहे हैं. इसमें फर्जी क्या है?
पार्टियां में महिला स्कीम लाने की होड़ क्यों मची?
यह भी पढ़ें
दरअसल पिछले कई राज्यों के चुनाव में महिला वोटर्स ने अहम भूमिका निभाई है. बिहार में तो महिलाएं पुरुषों से ज्यादा संख्या में मतदान करती हैं. महिलाएं खासकर नीतीश कुमार का वोट बैंक मानी जाती है लेकिन अब इसमें सेंध की तैयारी विपक्ष ने भी कर ली है. ये ही वजह है कि RJD ने माई बहिन जैसी कैश स्कीम का ऐलान किया है, लेकिन विपक्ष की इस स्कीम ने बिहार में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें