Advertisement

त्योहारों से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश! मध्य प्रदेश पहुंचा ’आई लव मोहम्मद' विवाद, VHP ने कहा- असामाजिक तत्वों की सोची-समझी चाल

मध्य प्रदेश के इंदौर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर लगे 'आई लव मोहम्मद' बैनरों ने विवाद खड़ा कर दिया हैं. यह बैनर-पोस्टर किसने लगाए हैं इसकी पुलिस जांच कर रही है. इसपर VHP ने आपत्ति जताई है.

23 Sep, 2025
( Updated: 23 Sep, 2025
04:18 PM )
त्योहारों से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश! मध्य प्रदेश पहुंचा ’आई लव मोहम्मद' विवाद, VHP ने कहा- असामाजिक तत्वों की सोची-समझी चाल
Meta AI

अब मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर लगे 'आई लव मोहम्मद' बैनरों ने विवाद खड़ा कर दिया हैं. यह बैनर-पोस्टर किसने लगाए हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि ये त्योहार से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश है. वहीं पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.  

'आई लव मोहम्मद' के लगे बैनर-पोस्टर 

मिली जानकारी के अनुसार चंदन नगर क्षेत्र में लगाए गए 'आई लव मोहम्मद' के बैनर-पोस्टर लगे हुए मिले, जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है. नवरात्रि पर्व की शुरुआत में ही लगे इन पोस्टरों को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेताओं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस समय जब हिंदू समाज का प्रमुख पर्व नवरात्रि मनाया जा रहा है, ऐसे में इस तरह के बैनर लगाकर एक वर्ग विशेष के लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. VHP नेताओं ने सवाल उठाया है कि वर्तमान समय में न तो वर्ग विशेष का कोई बड़ा त्योहार है और न ही कोई धार्मिक आयोजन, फिर भी अचानक 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर क्यों लगाए गए. VHP नेता ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर हिंदू बहुल्य इलाकों के समीप इस तरह के बैनर लगाए जा रहे हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है.

असामाजिक तत्वों की सोची-समझी चाल- VHP 

VHP पदाधिकारियों का कहना है कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर जब पूरा शहर माता की भक्ति और गरबे के रंग में डूबा हुआ है, तब इस तरह के पोस्टर लगाना असामाजिक तत्वों की सोची-समझी चाल लगती है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में त्वरित जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही VHP नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम में विदेशी फंडिंग का भी जिक्र किया. उनका आरोप है कि देशभर में कई जगहों पर इस तरह के 'आई लव मोहम्मद' के बैनर लगाए जा रहे हैं, जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन और खुफिया एजेंसियां सतर्क नहीं हुईं, तो ऐसे कदम समाज में वैमनस्य और विवाद को जन्म दे सकते हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. आखिर किसने और किस मंशा से यह बैनर लगाए? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कानपुर से शुरू हुआ बैनर विवाद, अब तेजी से फैल रहा

यूपी के कानपुर शहर से शुरू हुआ 'आई लव मोहम्मद' बैनर विवाद पूरे देश में फैल रहा है. इस पोस्टर पर राजनैतिक बयानबाजी और प्रदर्शनों के बाद कई राज्यों में हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. यूपी के कानपुर, उन्नाव, भदोही और शाहजहांपुर के बाद उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और महाराष्ट्र के ठाणे और लातूर के बाद विवाद अब इदौर पहुंचा है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें