'आपकी एनर्जी ने जवान लोगों को पीछे छोड़ दिया है,' शाहरुख से अजय तक, बॉलीवुड ने खास अंदाज में PM Modi को किया बर्थडे विश
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने-अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी है. शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन ने वीडियो जारी कर देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ की है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी अपने-अपने अंदाज में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
शाहरुख खान ने पीएम मोदी को दी बधाई
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शाहरुख खान ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर एक प्यारे वीडियो मैसेज के साथ शुभकामनाएं दीं. पोलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे शाहरुख ने पीएम मोदी को बर्थडे विश करते हुए वीडियो में कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं. एक छोटे से शहर से ग्लोबलमंच तक का आपका सफ़र, आपकी कहानी बेहद प्रेरणादायक रहा है. इस कहानी में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ़ दिखाई देता है, सच तो ये है सर कि 75 साल की उम्र में जो आपकी पेस है जो एनर्जी है वो हम जैसे जवान लोगों को भी पीछे छोड़ देती है.मैं दुआ करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, तंदुरुस्त रहें, मजबूत रहें और खुशहाल रहें.”
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
आमिर खान ने वीडियो जारी कर दी बधाई
वहीं पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने वीडियो में कहा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और कामना करते हैं कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें."
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, "Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025
अजय देवगन ने भी दी बधाई
वहीं अजय देवगन ने भी पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई है. एक्टर ने अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी बधाई देते हुए कहा, “महोदय, आपके नेतृत्व ने हर भारतीय में आशा और गौरव की भावना जगाई है. आपके इस विशेष दिन पर, हम आपकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणा की कामना करते हैं. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ, मोदीजी.”
Sir, your leadership has ignited hope and pride in every Indian. On your special day, we pray for your long life, good health and everlasting inspiration for the nation. Happy Birthday, Modiji 🙏🏻 #JaiHind @narendramodi pic.twitter.com/RUNV8YQpzC
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 17, 2025
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने वीडियो में पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके नेतृत्व की तारीफ की. अनुपम खेर ने कहा कि वह पीएम मोदी को उस समय से जानते हैं, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. जब वह पहली बार गुजरात में उनसे मिले थे, तब पीएम मोदी ने बड़े ही गर्मजोशी और विनम्रता से उनका स्वागत किया था.
अनुपम ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें. आप आने वाले कई सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें. मेरी मां भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हैं. वह कह रही थीं कि उनकी आपसे बात कराई जाए. आपकी माता जी की अनुपस्थिति में वह आपको आशीर्वाद देंगी. मांएं कितनी मासूम होती हैं. एक बार फिर, हैप्पी बर्थडे, मोदी जी. जय हिंद.”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी माँ भी आपको ढेर सारा… pic.twitter.com/GwrIdAaq4A
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2025
आर माधवन ने भी दी बधाई
बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपने एक व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि जब वह अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' की तैयारी कर रहे थे, तब उन्हें पीएम मोदी की याददाश्त और संवेदनशीलता का अनुभव हुआ. मुंबई में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी आए थे, जहां बॉलीवुड के कई लोग मौजूद थे. सभी लोग पीएम मोदी से मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए उत्साहित थे.
माधवन ने बताया कि उस समय वह वैज्ञानिक नंबी नारायण के किरदार के लिए पूरे मेकअप और दाढ़ी में थे, जिसके कारण उन्हें खुद शक था कि पीएम मोदी उन्हें पहचान पाएंगे या नहीं. लेकिन, माधवन को आश्चर्य तब हुआ, जब पीएम मोदी ने उन्हें देखते ही कहा, 'माधवन जी, आप तो नंबी नारायण लग रहे हैं. क्या फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है?' माधवन ने कहा कि वह इस बात से हैरान रह गए कि इतनी बड़ी जिम्मेदारियां संभालने वाले प्रधानमंत्री को यह तक याद था कि वह किस फिल्म पर काम कर रहे हैं. माधवन ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "आपके 75वें जन्मदिन पर मैं दिल से शुभकामनाएं देता हूं. आपका यह साल खुशहाल, स्वास्थ्यपूर्ण और प्रेरणादायक रहे.”
यह भी पढ़ें
#MYMODISTORY
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 17, 2025
When I was preparing for my movie Rocketry, I got a personal experience of Modi ji’s extraordinary attentiveness. This was right after Uri had released and become a huge success. Modi ji was visiting Mumbai for an event at the, where a lot of people from the film… pic.twitter.com/aubALNq7Gx
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें