Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अरमान - अभिरा ने छोड़ा घर,अब आएगा महा Twist !

वहीं विद्या की हालत ख़राब है उसे लग रहा है की माधव अब उसे छोड़कर विद्या के पास चला जाएगा । वहीं इस बीच शो में माधव का रोल निभा रहे संदीप राजोरा ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठा दिया है।

28 Feb, 2025
( Updated: 28 Feb, 2025
11:59 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अरमान - अभिरा ने छोड़ा घर,अब आएगा महा Twist !
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। फ़िलहाल शो में दिखाया जा रहा है की अभिरा और अरमान शिवानी को पोद्दार हाउस लेकर आ गए हैं।शिवानी को घर पर देखकर अरमान का पिता माधव हैरान हो जाता है, क्योंकि माधव को लगा था की शिवानी की मौत हो गई है।
 

शिवानी के घर आने से मचा बवाल !

वहीं दूसरी तरफ़ शिवानी के घर पर आने से बवाल मच गया है। कावेरी और विद्या शिवानी को घर से बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। कावेरी ने शिवानी के मन में डर फैलाया है कि अगर वो इस घर में रही तो पोद्दार परिवार टूट जाएगा और अरमान  और अभिरा भी इस घर से अलग हो जाएंगे । 

वहीं विद्या की हालत ख़राब है उसे लग रहा है की माधव अब उसे छोड़कर विद्या के पास चला जाएगा । वहीं इस बीच शो में माधव का रोल निभा रहे संदीप राजोरा ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठा दिया है। 

संदीप राजोरा ने बताया शो का नया ट्विस्ट !

संदीप राजोरा ने एक वेबसाइट से बातचीत में ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रेक को लेकर बताया की - “अरमान ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया और मैं खुश हूं कि वह उन लोगों के साथ है, जो उससे बहुत प्यार करते हैं. उसकी असली मां और अभीरा उसे बहुत ज्यादा प्यार करती है और उसके लिए हमेशा सोचती है. जहां तक माधव का सवाल है, वह भी उनके साथ जाना चाहता था, लेकिन उसे अपने परिवार और विद्या के बारे में सोचना है. हां, अगर वह विद्या से अपने सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला लेता है, तो वह शिवानी के साथ रहने के लिए फ्री है. या फिर शिवानी पोद्दार हाउस में अरमान की मां बनकर रहने आती है, यह भी एक दिलचस्प मोड़ होगा. देखते हैं कि लेखकों के मन में क्या है.”

अरमान के सामने शर्त रखेगीं दादी सा !

बता दें कि अरमान ने अपनी असली मां शिवानी के लिए पोद्दार हाउस छोड़ दिया है। वो अभीरा और अपनी मां शिवानी के साथ नई लाइफ बनाने की कोशिश कर रहा है। पैसे कमाने के लिए अरमान बच्चों को ट्यूशन देने लगेगा। वहीं अरमान को संघर्ष करता देख दादी सा काफी ख़ुश होती दिखाई देने वाली है। 

दादी सा को लगता है कि इन परेशानियों को देखकर उसे पोद्दार हाउस छोड़ने का पछतावा होगा। शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की दादी सा अरमान और अभिरा को घर वापस आने का एक चांस देगी। लेकिन वो एक शर्त रखेंगी । वो कहेंगी की शिवानी को छोड़कर घर आए और फैमिली बिज़नेस में काम करें। अरमान दादी सा की इस शर्त को मानने से इंकार कर देगा । 

टीआरपी में बना हुआ है शो ! 
खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान और अभीरा पोद्दार परिवार से अलग रहकर अपनी नई दुनिया कैसे बसाते हैं। बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है,सालों से टीवी पर राज कर रहा है,ये शो लगातार टीआरपी में बना हुआ है। अब शो में कौन सा नया ट्विस्ट आएगा ये देखना वाकेई में दिलस्चप होगा। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें