पहलगाम पर क्या बोल गईं नेहा सिंह राठौर, पाकिस्तान में शेयर हो रहा वीडियो, भड़के लोग बोले- मोदी जी इन आस्तीन के सांपों से लड़ना जरूरी
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पहलगाम मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साध रही हैं. नेहा सिंह राठौर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. अब देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसने वाली नेहा राठौर पाकिस्तान की ला़डली बन गई है. दरअसल दुश्मन देश पाकिस्तान को नेहा राठौर की बातें सूट कर रही हैं. लोक गायिका अब पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं.
Follow Us:
पाकिस्तान की लाडली बनी नेहा सिंह राठौर!
मोदी जी से सवाल पूछना देशद्रोह नहीं है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 26, 2025
मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं…देश नहीं!
मेरा देशप्रेम मुझे देश के लिए सवाल पूछना सिखाता है…
…और सवाल पूछने का अधिकार मुझे देश का संविधान देता है.
जय हिन्द…जय भारत..🇮🇳 pic.twitter.com/D0958SyVOi
देश के भीतर हिंदू-मुसलमान की जो आग आपने बीते दस सालों में लगाई है…देश उससे कमज़ोर हुआ है.
पत्रकार का काम सरकारों से सवाल पूछना है…उनकी चाटुकारिता करना नहीं.
है दम?
रही बात मेरी…तो मेरा पूरा परिवार भारतीय सेना में ही है…तो मुझे देशभक्ति मत सिखाइये.@chitraaum pic.twitter.com/7UrNDtl3is
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 27, 2025
मोदी पर बोलकर बुरी फंसी नेहा सिंह राठौर!
देश के भीतर हिंदू-मुसलमान की जो आग आपने बीते दस सालों में लगाई है…देश उससे कमज़ोर हुआ है.
पत्रकार का काम सरकारों से सवाल पूछना है…उनकी चाटुकारिता करना नहीं.
है दम?
रही बात मेरी…तो मेरा पूरा परिवार भारतीय सेना में ही है…तो मुझे देशभक्ति मत सिखाइये.@chitraaum pic.twitter.com/7UrNDtl3is
पाकिस्तान के किसी ट्विटर हैंडल ने मेरा वीडियो शेयर कर दिया तो अंधभक्त मुझे देशद्रोही कहने लगे.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 26, 2025
लेकिन मोदीजी पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा लेते हैं तब भी देशभक्त हैं.
मैं ये बात बार-बार कहूँगी कि अगर बिहार चुनाव पहलगाम के मुद्दे पर हुआ तो बिहार के अपने मुद्दे साइड लाइन हो जाएँगे. pic.twitter.com/XVZhGQJuiz
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें