Advertisement

‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में Pak एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के लोग, दिलजीत दोसांझ को बताया गद्दार!

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिखाई दी हैं, जिसकी वजह से बवाल खड़ा हो गया है, अब लोग एक्टर को जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

23 Jun, 2025
( Updated: 23 Jun, 2025
02:48 PM )
‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में Pak एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख भड़के लोग, दिलजीत दोसांझ को बताया गद्दार!

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार बन गए हैं. उनकी नई फिल्म सरदार जी 3 लंबे समय से चर्चा में थी, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर के बाद विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी की लहर दौड़ा दी है.

हानिया आमिर की कास्टिंग पर विवाद
22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिए गए. सरदार जी 3 में हानिया आमिर के होने की खबरें पहले से थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण ये अफवाह थी कि उनके हिस्से को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि हानिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया है.  

हालांकि, ट्रेलर ने इन दावों को खारिज कर दिया. ट्रेलर में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ के साथ रोमांस करती नजर आईं, और उनका किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण लग रहा है. इसके बाद दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है, तो दिलजीत ने हानिया के साथ काम कैसे किया.  

सोशल मीडिया पर दिलजीत की आलोचना
सोशल मीडिया पर दिलजीत के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए, तो कुछ ने उन्हें खालिस्तानी समर्थक तक करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस तरह धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की, उनके साथ फिल्म बनाना दिलजीत की खालिस्तानी मानसिकता को दर्शाता है. यह देश-विरोधी है. भारत सरकार को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”  

एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “इन्हें पाकिस्तानियों से कुछ ज्यादा ही प्यार है. इन्हें वहीं भेज दो.” 

एक यूजर ने कहा, “हानिया आमिर भारत के खिलाफ जहर उगलती है. उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन है. फिर भी दिलजीत सरदार जी 3 में उसके साथ काम कर रहे हैं. कंगना ने सही कहा था कि दिलजीत प्रो-पाकिस्तानी हैं.”  

एक अन्य ने लिखा, “दिलजीत दोसांझ, यह गद्दारी की हद है. जिस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया, उनके साथ आप फिल्म कर रहे हैं. शर्म करो.”  

एक यूजर ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, “हानिया ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत को कायर बताया. फिर भी दिलजीत ने उनके साथ फिल्म रिलीज करने की हिम्मत की. अमित शाह को इस खालिस्तानी गद्दार की जांच करानी चाहिए. सरदार जी 3 का बॉयकॉट करें.”  

हानिया आमिर का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान
हानिया आमिर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी कोई आकर्षक शब्द नहीं हैं. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द, और भारी दिल है. एक बच्चा चला गया. परिवार बिखर गए. और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह क्रूरता है—साफ और स्पष्ट. आप निर्दोष लोगों पर बम नहीं फेंक सकते और इसे रणनीति कह सकते हैं. यह ताकत नहीं, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.” 

‘सरदार जी 3’ केवल ओवरसीज में रिलीज होगी
सरदार जी 3 भारत में रिलीज नहीं होगी और 27 जून 2025 को केवल विदेशी बाजारों में रिलीज की जाएगी. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “Sardaar Ji 3 Releasing 27th June OVERSEAS Only  FADH LAO BHOOND DIAN LATTAN ”.वहीं यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर शो नहीं हो रहा है. 

फिल्म में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा भी अहम भूमिका में हैं. यह एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें हानिया एक भूत शिकारी की भूमिका में हैं, जो दिलजीत के साथ मिलकर यूके के एक हवेली से भूत भगाने का काम करती हैं. फिल्म में रोमांटिक एंगल भी हैं, जिसमें हानिया और नीरू दिलजीत का ध्यान आकर्षित करने की होड़ में दिखती हैं. सरदार जी 3 का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है.

विवाद का कारण
पहलगाम हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से सरदार जी 3 को सर्टिफिकेशन न देने की मांग की थी. FWICE ने कहा कि हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर, और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी के कारण फिल्म को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों पर बैन लगाने के निर्देश जारी किए थे.  

वहीं FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, “अगर दिलजीत दोसांझ या कोई अन्य कलाकार इस तरह का व्यवहार जारी रखता है, तो न केवल उनकी फिल्म के खिलाफ, बल्कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.”  

दिलजीत का पक्ष
दिलजीत ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने जून 2025 में एक टी-शर्ट विवाद पर सफाई दी थी, जिसमें कुछ लोगों ने दावा किया था कि उनकी टी-शर्ट पर हानिया की तस्वीर थी. दिलजीत ने साफ़ किया था कि यह मिशेल योह की तस्वीर थी.  

क्या दिलजीत के करियर पर पड़ेगा बुरा असर?
सरदार जी 3 को लेकर विवाद ने दिलजीत दोसांझ को मुश्किल में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना और बॉयकॉट की मांग तेज हो रही है. भारत में फिल्म के रिलीज न होने से यह साफ है कि मेकर्स ने विवाद से बचने के लिए ओवरसीज रिलीज का रास्ता चुना. फिर भी, हानिया आमिर की कास्टिंग ने लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है. अब यह देखना होगा कि क्या ये विवाद दिलजीत के करियर या फिल्म की विदेशी कमाई पर असर डालेगा.  

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement