Advertisement

The Chase Teaser: टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखे धोनी की फिल्मों में एंट्री, आर माधवन भी देंगे साथ!

माधवन ने अपने प्रोजेक्ट 'चेज़' का एक टीज़र शेयर किया, जिसमें उनके साथ क्रिकेटर एमएस धोनी भी हैं. सोशल मीडिया पर टीज़र काफी वायरल हो रहा है.

07 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:44 AM )
The Chase Teaser: टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखे धोनी की फिल्मों में एंट्री, आर माधवन भी देंगे साथ!

एक्टर आर माधवन और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बीते कई दिनों से अपने एक नए प्रोजेक्ट की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. दोनों ही  फैंस के लिए कुछ ख़ास लेकर आने वाले हैं, जिसकी एक झलक आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. 

द चेज के टीज़र में आर माधवन संग दिए धोनी

दरअसल माधवन ने अपने प्रोजेक्ट 'चेज़' का एक टीज़र शेयर किया, जिसमें उनके साथ क्रिकेटर एमएस धोनी भी हैं.  इस प्रोजेक्ट का डायरेक्शन वासन बाला कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले आलिया भट्ट और वेदांग रैन की जिग्रा को डायरेक्ट किया था. 

हीरो बन धोनी ने एक्टिंग में किया डेब्यू

इस क्लिप में माधवन और धोनी काले रंग के कपड़े और धूप का चश्मा पहने, बंदूकें लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को जाँबाज़ के तौर पर दिखाया गया है, जो की एक मिशन पर निकलें हैं. दोनों यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दिए हैं. धोनी को जहां दिमाग़ से सोचने वाले ‘टू कूल बेड’ के तौर दिखाया गया तो वहीं माधवन दिल से सोचने वाला दिखाया. 

माधवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक मिशन. दो योद्धा. कमर कस लीजिए - एक रोमांचक और धमाकेदार पीछा शुरू. 'द चेज़' का टीज़र अब रिलीज़ हो गया है. वासन बाला द्वारा निर्देशित जल्द आ रहा है.”

टीज़र में धोनी को देख दंग हुए लोग

अब आर माधवन के साथ धोनी को द चेज के टीज़र में हीरो वाले अंदाज़ में देखकर हर कोई हैरान रह गया है. किसी को लग रहा है की ये कोई विज्ञापन है, तो कोई ये उम्मीद कर रहा है ये सिर्फ के विज्ञापन ना हो, लोग इस टीज़र पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे है, एक यूजर ने लिखा, हे भगवान! माही और मैडी दोनों साथ में. यह बहुत रोमांचक था.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या यह विज्ञापन है? मैं बहुत उलझन में हूँ.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि यह सिर्फ़ एक विज्ञापन नहीं है.”

इतना ही नहीं और यूजर ने लिखा, “काश, ये कोई विज्ञापन न हो.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Aare baap re itna tagda entry wow aag lag jayegi”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Bhai ye kya ho raha hai!! Jabardast!!  can’t wait to watch it!!

फिल्म ‘गोट’ में धोनी ने छोटी निभाई थी

बता दें कि धोनी ने कई विज्ञापनों में अभिनय किया है और तमिल फिल्म "गोट" में एक छोटी सी भूमिका निभाई है, लेकिन ये अब तक का उनका सबसे बड़ा ऑनस्क्रीन प्रदर्शन है. धोनी का ये अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

आप जैसा कोई में दिखाई दिए थे आर माधवन

बात करें आर माधवन की तो वो हाल ही में  नेटफ्लिक्स पर आप जैसा कोई में फातिमा सना शेख के साथ दिखाई दिए थे.  इस फिल्म में प्रेम, लैंगिक भूमिकाओं और सामाजिक परिस्थितियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई है.  इस फिल्म में माधवन ने एक 42 साल के  संस्कृत शिक्षक की भूमिका निभाई है, जो एक युवा, स्वतंत्र विचारों वाली फ्रांसीसी शिक्षिका के प्यार में पड़ जाता है. कहानी रिश्तों और प्रेम को समान मानने के परंपरावादी आदर्शों के खिलाफ तर्क देती है. 

ये टीजर फिल्म या विज्ञापन में से किसका है?

"द चेज़" के टीज़र में इतने चौंकाने वाले मोड़ के साथ, अब सभी की निगाहें वासन बाला, आर माधवन और एमएस धोनी के इस सहयोग और साझेदारी पर टिकी हैं. फैंस ये जानने को बेताब हैं कि ये टीजर किसी फिल्म का है या किसी विज्ञापन का. खैर आने वाले दिनों में ये साफ़ हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें