‘झूठ, अंट-शंट और ऊटपटांग बातें…’ अभिनव कश्यप पर भड़के सलमान खान, एक्टर को बताया था गुंडा, अब दिया मुंह तोड़ जवाब
अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान खान को गुंडा कह दिया था. इतना ही नहीं दबंग के डायरेक्टर ने सलमान के परिवार पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. हालांकि अब सलमान खान ने डायरेक्टर का नाम लिए बिना ही उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं, कुछ दिनों पहले फिल्म दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं एक्टर के लिए डायरेक्टर ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था.
सलमान ने नाम लिए बिना अभिनव को दिया मुंहतोड़ जवाब!
अभिनव कश्यप ने तो सलमान खान को गुंडा तक कह दिया था. इतना ही नहीं दबंग के डायरेक्टर ने सलमान के परिवार पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. हालांकि अब सलमान खान ने डायरेक्टर का नाम लिए बिना ही उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. सलमान खान इन दिनों टीवी के सबसे विवादित शो बिग बास सीज़न 19 को होस्ट कर रहे हैं, हाल ही में एक्टर ने अभिनव कश्यप का नाम लिए बिना ही उन्हें जमकर फटकार लगाई. एक्टर का कहना है कि लोग पॉडकास्ट में कुछ भी झूठ, अंट शंट और ऊटपटांग बातें कर रहे हैं.
सलमान से तान्या ने मांगा गिफ्ट
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के नए एपिसोड की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने बर्थडे के ख़ास मौके पर सलमान से गिफ्ट मांगती है. तान्या ने इस दौरान कहा था कि वो सलमान खान को अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहती हैं.
तान्या की बात पर क्या बोले सलमान खान?
वहीं तान्या की इस बात पर रिएक्ट करते हुए सलमान खान ने कहा, “आज कल मैडम जो मेरी हालत हो रही है, जो मुझसे अटैच हो रहा है, या हुए थे, मेरे साथ उनकी भी बज रही है. ये तो फिर भी स्टैंड-अप कॉमेडियन का काम है. बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं, जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है और जिन्होनें काफी तारीफ की है मेरी, लेकिन अब वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते.”
‘लोग झूठ ऊटपटांग बातें करते हैं’
सलमान खान ने आगे कहा, ”वो पॉडकास्ट में आकर इतना टाइम बर्बाद करते हैं, इतनी बातें करते हैं, मनगढ़ंत बातें करते हैं. जो भी उनके मन में आता है. झूठ ऊटपटांग बातें करते हैं. ये इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है. मेरी उन सबसे दरख्वास्त है कि कुछ काम कर लो भाई. आप सब लोगों से भी मेरी दरख्वास्त है कि काम से बेहतर कुछ भी नहीं है. चाहे आप कैसा भी महसूस करें, चाहे आप जिस भी दौर से गुजर रहे हों. उठो, नहाओ और काम पर लग जाओ.”
‘सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है’
एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में अभिनव कश्यप ने सलमान को लेकर कई दावे किए थे, डायरेक्टर ने कहा था, “सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से नहीं है. काम पर आकर वो सिर्फ एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है पर एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं. वो एक गुंडा है. मैं दबंग से पहले इस बात को नहीं जानता था. सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है.”
‘वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं’
अभिनव कश्यप ने आगे कहा था, “सलमान ने बॉलीवुड में स्टार सिस्टम को बनाया है. वो एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो इंडस्ट्री में 50 सालों से है. वो बस इस प्रोसेस को बनाए हुए हैं. वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. वो पूरे प्रोसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.”
ईद पर सिकंदर लेकर आए थे सलमान खान
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर फ्लॉप हुई थी की अपना बजट तक निकालने में सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी.
बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे सलमान
वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, फिल्म में सलमान के अपोज़िट चित्रांगदा नज़र आएंगी.
कब रिलीज होगी बैटल ऑफ गलवान
यह भी पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें